IPL 2021: श्रेयस अय्यर को बाहर होने के बाद भी मिलेगी पूरी सैलरी

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के पुरे सीजन से बाहर होना पड़ा. IPL 2021 के पुरे सीजन से बाहर होने के बाद भी श्रेयस अय्यर को अपनी पूरी सैलरी मिलेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये वनडे मैच के दौरान दायें कंधे पर चोट लग गयी थी. चोट इतनी गहरी थी कि उनको 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के पुरे सीजन से बाहर होना पड़ा. 8 अप्रैल 2021 को श्रेयस अय्यर के सर्जरी होने की उम्मीद है लेकिन उनके इस सीजन में खेलने के कोई आसार नहीं है.

देखें: दिल्ली कैपिटल्स नया कप्तान: कौन बनेगा अय्यर की जगह नया कप्तान

IPL 2021: श्रेयस अय्यर को बाहर होने के बाद भी मिलेगी पूरी सैलरी

मुंबई के इस खिलाड़ी का करार दिल्ली कैपिटल्स के साथ 7 करोड़ में हो रखा है. श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान है, उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सीजन में उपविजेता रहकर दूसरी सबसे बड़ी टीम बनी थी.

एक रिपोर्ट के अनुसार IPL 2021 में श्रेयस अय्यर को इस सीजन से बाहर होने के बाद भी पूरी सैलरी (7 करोड़) मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की खिलाड़ी बिमा योजना के तहत पूरी सैलरी का भुगतान दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा किया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई अनुबंधित खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए घायल हो जाए,  जिसके बाद आंशिक रूप से या पुरे सीजन से चुक जाए तो ऐसी स्थिति में वह खिलाड़ी मुआवजे का हक़दार होगा. लिहाजा देश के लिए खेलते हुए चोटिल हुए अय्यर को भी आईपीएल 2021 में पुरे सीजन बाहर रहने के बाद भी पुरे 7 करोड़ की सैलरी मिलेगी.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

IPL 2020: श्रेयस अय्यर:

IPL 2021: श्रेयस अय्यर को बाहर होने के बाद भी मिलेगी पूरी सैलरी
IPL 2021: श्रेयस अय्यर को बाहर होने के बाद भी मिलेगी पूरी सैलरी

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मश्किल परिस्थितियों से निकालकर फाइनल तक पहुंचाया था.

आईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 34 की औसत से रन बनाते हुए 519 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए. आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाओं की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर आते हैं.

देखें: IPL 2021 बेस्ट ओपनर लिस्ट: किस टीम के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .