दिल्ली कैपिटल्स नया कप्तान: कौन बनेगा अय्यर की जगह नया कप्तान

Read this in English | आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर आई है. दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को चोटिल होने के कारण बाहर कर दिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान?

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

इस लिस्ट में ऋषभ पन्त का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा अश्विन और रहाणे के नाम पर भी चर्चा हो रही है. टीम प्रबंधन ने खबर लिखने तक दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान नहीं दिया है. तो आइये एक नजर डालते है दिल्ली कैपिटल्स के संभावित कप्तानों पर-

कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान?

#1. ऋषभ पन्त:

युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार पारियां खेली है.  ऋषभ पन्त ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 68 मैच खेले, जिसमें 35 की औसत से 2079 रन बनाये. वह कप्तानी की दौड़ में वर्तमान में सबसे आगे लग रहे हैं.

भले ही ऋषभ पन्त इस लिस्ट में आगे है लेकिन उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने के अनुभव की कमी है. यह नहीं अन्य एंगल से देखने पर भी ऋषभ पन्त दिल्ली की कप्तानी में फिट नहीं बैठते है. दिल्ली कैपिटल्स के पास पन्त से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, अश्विन आदि मौजूद है.

बेसक दिल्ली कैपिटल्स को नए खिलाड़ी को कप्तान के रूप में मौका देना चाहिए, लेकिन आईपीएल के इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले उन्हें एक बैक अप ऑप्शन पर भी विचार करना चाहिए, जो दिल्ली को मुश्किल घड़ी से निकाल कर दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाय करा पाए.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

#2. अजिंक्य रहाणे:

मैच: 25

जीते: 9 (36%)

हारे: 16 (64%)

अजिंक्य रहाणे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और पुणे की आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स का कप्तान रहते हुए रहाणे ने कई मुश्किल मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.

रहाणे के कप्तानी के आंकड़े उतने अच्छे नहीं है, इसका मुख्य कारण यह है कि उन्होंने ज्यादातर कमजोर टीमों का नेतृत्व किया है. वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं इसीलिए भी वह दूसरे सबसे बड़े विकल्प बने हुए हैं.

#3. रविचंद्रन अश्विन:

मैच: 28

जीते: 12 (42.86)

हारे: 16 (57.14%)

Ravichandran Ashwin: दिल्ली का नया कप्तान संभावित
Ravichandran Ashwin: दिल्ली का नया कप्तान संभावित

दिल्ली के कप्तान के रूप में तीसरा विकल्प रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं. अश्विन चेन्नई, पंजाब, पुणे के अलावा दिल्ली की भी कप्तानी कर चुके हैं. अश्विन आईपीएल में 28 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 12 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

देखें: IPL 2021 Auction Live | Released and Retained players: देखें सभी टीमों के रिलीज़ और रिटेन प्लेयर की लिस्ट

#4. शिखर धवन:

मैच: 10

जीते: 4 (40%)

हारे: 6 (60%)

शिखर धवन आईपीएल में 10 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत दर्ज की और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा डेकन चार्जर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं.  धवन को कप्तानी के चौथे विकल्प के रूप में देखा जा सकता है.

***TRANDING****

देखें:  Most Wickets in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .