IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका): लीग मैच समाप्त, इन 4 टीमों ने किया क्वालिफाय

Read in English | आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल  हो चूका है. अब टीमें अगले पड़ाव (प्लेऑफ) के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका) में अंतिम दिन भी काफी उतल पुतल मची है. मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद पर खतरनाक जीत दर्ज कर छठे से पांचवे स्थान पर आ गयी. लेकिन इस अंतिम मैच में 14 अंक हासिल करने के बाद प्ले ऑफ में पहुँचने से कुछ रेटिंग की कमी रह गयी.

IPL 2021 की ताजा पॉइंट टेबल (अंक तालिका) में दिल्ली कैपिटल्स 20 अंको के साथ प्ले ऑफ में क्वालिफाय कर चुकी है और टॉप पर है. इस सीजन में आज खेले गये अंतिम लीग मैच के बाद दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और कलकाता ने प्ले ऑफ में क्वालिफाय किया. वहीं मुंबई, पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद प्ले ऑफ से बाहर हो गयी.

आइये एक नजर डालते है IPL 2021 पॉइंट टेबल पर-

IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका):

PosTeamsMatcheswonLossTiedNRPointsNPR
1Delhi Capitals141040020+0.526
2Chennai Super Kings 14 950018+0.455
3Royal Challengers Bangalore 14 950016-0.159
4Kolkata Knight Riders 14 770014+0.587
5Mumbai Indian 14 770014-0.048
6Punjab Kings 14 680012– 0.001
7Rajasthan Royals 14 690012-0.993
8Sunrisers Hyderabad 14 311006-0.422
IPL 2021 Point table

IPL 2021 की पॉइंट टेबल क्या है और यह कैसे काम करती है?

आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल लीग मैचों में टीमों के प्रदर्शन के बारे में बताती है. इसमें सभी टीमों के हार जीत के अलावा उनकी नेटरनरेट का भी आंकलन होता है. इसमें जीस टीम के पॉइंट सबसे ज्यादा होते है वह 1 पर होती है और सबसे कम अंको वाली टीम 8 नंबर पर आती है. अंक (पॉइंट) बराबर होने पर टीम की रनरेट के आधार पर उसका क्रम तय होता है.

आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप 4 वाली टीमें अगले राउंड (प्लेऑफ) के लिए क्वालिफाय करती है. वहीं बाकी टीमें बाहर हो जाती है. वर्तमान में दिल्ही कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस सेफ जोन में है.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

पॉइंट टेबल के नियम:

  • मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिलते है.
  • मैच रद्द होने या बिना परिणाम के रहने पर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलता है.
  • हारने पर टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता है.
  • नोट: अगर मैच ड्रा हो तो सुपर ओवर करवा कर उसका निर्णय तय किया जाता है. तथा सुपर ओवर में जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट दिए जाते हैं.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप

IPL 2020 पॉइंट टेबल (अंक तालिका):

IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका)
IPL 2021
Pos..TeamsMatchesWonLostTiedNRPointsNRR
1Mumbai Indians149500181.107
2Delhi Capitals14860016-0.109
3Sunrisers Hyderabad147700140.608
4Royal Challengers Bangalore14770014-0.172
5Kolkata Knight Riders14770014-0.214
6Punjab Kings14680012-0.162
7Chennai Super Kings14680012-0.455
8Rajasthan Royals14680012-0.569
IPL 2020 Point table

यह भी पढ़ें: VIVO IPL 2021 Schedule और लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .