आईपीएल 2022 स्पॉन्सर: विवो नहीं ये कंपनी होगी IPL 2022 की नई स्पॉन्सर

Read in English | भारत की सबसे बड़ा बिज़नस ग्रुप टाटा ग्रुप आईपीएल 2022 स्पॉन्सर बन सकता है. वह चाइना की दिग्गज मोबाइल कंपनी VIVO को रिप्लेस करेगा.  आपको बता दें की 2019 मीन गलवान घाटी में चल रही टेंसन और देशवाशियों के विरोध के बाद एक साल के लिए विवो को स्पॉन्सरशिप से दूर किया गया था. जबकि उसने 5 साल  स्पॉन्सर  की बिड जीती है.

बीसीसीआई आईपीएल 2022 को अप्रैल-मई में आयोजन करवाने पर विचार कर रही है. जिसके चलते 12-13 फरवरी को आईपीएल मेगा नीलमी का आयोजन बैंगलोर में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट और सभी टीमों का पर्स डिटेल्स: विराट नहीं इस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा रूपए

आईपीएल 2022 स्पॉन्सर: टाटा ग्रुप होगी IPL की नई स्पॉन्सर:

आईपीएल 2022 स्पॉन्सर का अधिकार इस बार विवो ने नहीं बल्कि टाटा ग्रुप हासिल कर सकता है. सूत्रों की मानें तो टाटा ग्रुप बीसीसीआई से 670 करोड़ में आईपीएल के स्पॉन्सरशिप के लिए 2 साल का अनुबंध कर सकता है.

विवो अनुबंध समाप्त करने के लिए कुल 454 करोड़ रूपए देगा. जो कि बीसीसीआई के लिए एक जीत की स्थिति बनाएगा. इस डील से बीसीसीआई को IPL 2022 और IPL 2023 के लिए कुल 1124 करोड़ रूपए की कमाई होने का अनुमान है.

IPL NSE अध्यक्ष वृजेश पटेल ने PTI को दिए बयान में पुष्टि की और कहा “हां, टाटा समूह आईपीएल शीर्षक प्रायोजक के रूप में आ रहा है,”. 

शाह ने मीडिया से कहा ” यह बीसीसीआई के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि टाटा समूह 100 साल से अधिक पुरानी विरासत है और छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में संचालन के साथ वैश्विक भारतीय उद्यम का प्रतीक है. वह अब आईपीएल की स्पॉन्सर बनाने जा रही है.”

विवो क्यूँ छोड़ रही है IPL की स्पॉन्सरशिप?

आपको बता दें कि एक साल पहले ही भारत-चीन के बीच चले टेंसन के चलते विवो को एक साल के लिए स्पॉन्सरशिप छोडनी पड़ी थी. लेकिन उसके बाद वह आईपीएल 2021 में वापस लौटी और आईपीएल को स्पॉन्सर किया.

विवो ने बीसीसीआई ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए आईपीएल स्पॉन्सरशिप राइट्स 2200 करोड़ में हासिल किये हैं. गलवान टेंसन के समय 1 साल के लिए ड्रीम-11 ने स्पॉन्सर किया है. 

यह भी पढ़ें: आईपीएल विनर लिस्ट: टीमें जो अब तक आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है

सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप बीसीसीआई को IPL 2022 स्पॉन्सरशिप के लिए 547 करोड़ और IPL 2023 स्पॉन्सरशिप के लिए 577 करोड़ रूपए चुकाएगा. बीसीसीआई को इन दो सालों में 1124 करोड़ रूपए की कमाई होगी.

वहीं विवो ने इन दो सालों के लिए आईपीएल स्पॉन्सरशिप के लिए 996 करोड़ रूपए देने की पेशकश की. जिसमें IPL 2022 स्पॉन्सर  के लिए 484 और IPL 2023 स्पॉन्सर के लिए 512 करोड़ रूपए देने की पेशकश थी.

यह भी पढ़ें: PSL 2022 लाइव प्रसारण: जानें कब और किस चैनल पर होगा पाकिस्तान सुपर लीग का लाइव प्रसारण

Reference: bcci.tv

70 / 100