IPL 2008 से 2023 तक सभी विनर, आईपीएल विनर लिस्ट ( Latest IPL विनर लिस्ट/ आईपीएल विजेता टीम लिस्ट ): 16 सीजन में मात्र 7 टीमें बन पायी विजेता, किसने जीते सबसे ज्यादा आईपीएल?

Read in English| आईपीएल विनर लिस्ट (IPL विनर लिस्ट/ आईपीएल विजेता टीम लिस्ट ): 15 सीजन में मात्र 7 टीमें बन पायी विजेता, किसने जीते सबसे ज्यादा आईपीएल?

आपको बता दें कि गत वर्ष दिसंबर में बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए निलामी का आयोजन किया था. उसके बाद फरवरी में आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया था.

आईपीएल 2023 विनर (IPL 2023 Winner) & scorecard: कौन बना आईपीएल 2023 का विजेता?

IPL 2023 इस लीग का 16वां सीजन है और इसका आगाज 31 मार्च से हुआ. आईपीएल 2023 शेड्यूल के अनुसार फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर रिज़र्व डे के रूप में 29 मई को फाइनल मैच करवाया गया.

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 29 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 96 रनों की तूफानी पारी खेली. यह कारनामा उन्होंने 47 गेंदों में 8 चुके और 6 छक्के लगाकर किया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ ही ओवर हुए की बारिश ने दखल दाल दी. एक बार लगा की मैच नहीं हो पायेगा. लेकिन जैसे तैसे मैच शुरू हुआ और चेन्नई को रिवाइज्ड टारगेट के रूप में 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ.

दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का साझा प्रयास देखने को मिला. किसी भी खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं लेकिन सभी खिलाड़ियों द्वारा खेली गयी औसत लेकिन तेज पारी ने चेन्नई को जीत दिलाई. अंतिम गेंद पर किस्मत चेन्नई के साथ ही. लीग स्टंप पर आ रही गेंद जडेजा के पांव पर लगकर 4 रनों के लिए गयी और चेन्नई को जीत मिली.

आईपीएल 2023 फाइनल की पूरी डिटेल देखें – IPL 2023 Final CSK vs GT HighLight: चेन्नई सुपर किंग्स बनी 5वीं बार चैंपियन | आईपीएल 2023 फाइनल सीएसके बनाम जीटी हाईलाइट

Scorecard:

  • GT: 214/4 (20)
  • CSK: 171/5 (15)

यह भी पढ़ें: Tata IPL 2023 Auction लाइव प्रसारण, डेट, टाइम, और प्लेयर लिस्ट और IPL 2023 शेड्यूल, वेन्यू , IPL 2023 टाइम टेबल, सभावित शेड्यूल, ऑक्शन डेट, टीमें, और IPL 2023 विनर

आइये एक नजर डालते है आईपीएल विनर लिस्ट ( IPL विनर लिस्ट/ आईपीएल विजेता टीम लिस्ट ): 15 सीजन में मात्र 7 टीमें बन पायी विजेता, किसने जीते सबसे ज्यादा आईपीएल? –

आईपीएल विनर लिस्ट (IPL विनर लिस्ट / आईपीएल विजेता टीम लिस्ट):

लेटेस्ट विनर (IPL 2022 विनर): गुजरात टाइटंस

IPL 2022 Final: 29 May 2022

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को मोटेरा स्टेडियम (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम) में गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस विजय रही. इसी के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट / IPL विनर लिस्ट) में सातवीं टीम बनी गयी है जिसने यह खिताब जीता है.

आईपीएल 2022 फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने राजास्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 130 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने मात्र 18.1 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए और IPL 2022 फाइनल को 7 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 रिटेन प्लेयर्स लिस्ट और सभी टीमों का पर्स डिटेल्स: विराट नहीं इस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा रूपए

#1. चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल 2023 विजेता और हालिया चैंपियन

IPl 2023 Final CSK vs GT - IPL 2023 Winner CSK IPL 2023 Final CSK vs GT HighLight: चेन्नई सुपर किंग्स बनी 5वीं बार चैंपियन | आईपीएल 2023 फाइनल सीएसके बनाम जीटी हाईलाइट

IPL 2008 से 2022 तक सभी विनर, आईपीएल विनर लिस्ट ( Latest IPL विनर लिस्ट/ आईपीएल विजेता टीम लिस्ट  ): 15 सीजन में मात्र 7 टीमें बन पायी विजेता, किसने जीते सबसे ज्यादा आईपीएल?

आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट / IPL विनर लिस्ट ) में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने 2010, 2011, 2017 और 2022 में 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है.

IPL 2010 Final: 25 April 2010

इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 146 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया है.

IPL 2011 Final: 28 May 2011

इस बार भी रॉयल चैलेंजर फाइनल में पहुंची थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 205 रन बनाए. जिसके जवाब में RCB की टीम 147 रन ही बना सकी.

IPL 2018 Final: 27 May 2018

CSK और SRH के बीच खेले गये इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/6 का स्कोर खड़ा किया. CSK ने 2 विकेट पर 181 रन बनाकर इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया.

देखें: IPL-2021 में MI को हराना होगा मुश्किल- सुनील गावस्कर

IPL 2022 Final: 15 Oct 2021

आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर 2021 खेला गया. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से जीत लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए, जिसमें फाफ डू प्लेसिस ने 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर भी मात्र 165 रन ही बना सकी. जिसमें शुभमन गिल ने 51 और वेंकटेश अय्यर ने 50 रनों की पारी खेली.

चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को इस मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं हर्षल पटेल को आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने के लिए  मैन ऑफ द सीरीज (पर्पल कैप) पुरस्कार दिया.

IPL 2023 FInal: 29 May 2023

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने 214 रन बनाए और 215 को लक्ष्य दिया गया. लेकिन दूसरी पारी में आई बारिश के बाद CSK को नया लक्ष्य 15 ओवर में 171 रनों का मिला जिसे जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया और चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया.

#1. मुंबई इंडियंस:

आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट) में मुंबई इंडियंस का नाम सबसे उपर आता है. मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. मुंबई इंडियंस ने सभी ख़िताब हिट मैन रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं.

आईपीएल विनर लिस्ट , IPL विनर लिस्ट, आईपीएल विजेता टीम लिस्ट
Mumbai Indians: 5 बार की आईपीएल विनर

IPL 2013 Final: 26 May 2013

1 जून 2013 को खेले गये फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पायी. यह मुंबई इंडियंस की पहली जीत थी.

देखें: IPL 2022 Live telecast: जाने कब और किस चैनलों पर होगा आईपीएल 2022 का लाइव प्रसारण

IPL 2015 Final: 24 May 2015

आईपीएल 2015 का फाइनल मुकाबला 24 मई 2015 को खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 161 रन ही बना पायी.  मुंबई ने यह मुकाबला 41 रन से जीत लिया.

देखें: IPL 2022 नीलामी डेट, लाइव प्रसारण, नई टीमें और रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

IPL 2017 Final: 21 May 2017

21 मई 2017 को खेला गया यह फाइनल मुकाबला आईपीएल के सबसे रोमांचक और कम स्कोरिंग फाइनल मुकाबला था. इसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी कर 8 विकेट पर 129 रन बनाए. वहीं पीछा करने उतरी राईजीग पुणे 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. मुंबई ने यह मुकाबला 1 रन से जीत लिया.

IPL 2019 Final: 12 May 2019

इस मैच में भी मुंबई इंडियंस ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 149/8 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 148/7 रन ही बना पायी.

IPL 2019 Final: 10 Nov 2020

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 7 विकेट पर 156 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने मात्र 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया.

देखें: IPL Most Successful captain: कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान ? देखें लिस्ट

#3. कोलकाता नाईट राइडर्स:

कोलकाता नाईट राइडर्स अब तक 2 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है. आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट / IPL विनर लिस्ट ) में वह तीसरे स्थान पर है.

IPL 2012 Final: 27 May 2012

कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2012 का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 192 रन बनाए और मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया. कोलकाता नाईट राइडर्स की यह पहली कामयाबी थी.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

IPL 2012 Final: 1 June 2014

आईपीएल 2012 जीतने के 2 साल बाद कोलकाता नाईट राइडर्स फिर चैंपियन बनी. इस बार उसके सामने किंग्स 11 पंजाब (वर्तमान नाम- पंजाब किंग्स) थी. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2012 के इस फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 199 रन बनाकर पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था.

कोलकाता नाईट राइडर्स ने यह चैलेंज काबुल करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर इस असंभव लगने वाले मुकाबले को जीतकर दूसरी बार पातका फहराई.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

#4 सनराइजर्स हैदराबाद:

IPL 2016 Final: 29 May 2016

सनराइजर्स हैदराबाद को पहली कामयाबी के लिए उसे लम्बा इंतजार करना पड़ा. आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

इस मौके को भुनाते हुए SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोयल चैलेंजर बैंगलोर के सामने 108 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 20 ओवर में 200 रन बना लिए. लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद को ही जीत मिली. हैदराबाद आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट / IPL विनर लिस्ट ) में चौथे स्थान पर आती है.

#5 राजस्थान रॉयल्स:

IPL 2008 Final: 1 June 2008

राजस्थान रॉयल्स ही वह टीम बनी जिसने आईपीएल के पहले सीजन में कामयाबी हासिल की. लेकिन उसके बाद अभी तक वह आईपीएल का ख़िताब जीतने के लिए तरस गयी.

आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इसमें चेन्नई के 163 रनों का जवाब देने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम गेंद पर 164 रन बनाकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया.

#6. डेक्कन चार्जर:

IPL 2009 Final: 24 मई 2009

आईपीएल की विनर लिस्ट (आईपीएल विजेता टीम लिस्ट / IPL विनर लिस्ट ) में छठे स्थान पर डेक्कन चार्जर्स है. आईपीएल के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 24 मई 2009 को खेला गया.

आईपीएल 2009 फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेकन चार्जर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर बंगलौर 137 रन ही बना सकी. इस मैच में 20 ओवर में बैंगलोर अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी.

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

आईपीएल विनर लिस्ट: सभी सीजन के विजेता और और उपविजेताओं की पूरी लिस्ट:

YEARFinal match DateWINNERWON BYRUNNER UPVENUE
202229 May 2022Gujarat Titans7 wicketsRajasthan RoyalsAhmedabad
202115 Oct 2021Chennai super kings27 runsKolkata Knight RidersDubai
202010 Nov 2020Mumbai Indians5 wicketsDelhi CapitalsDubai
201912 May 2019Mumbai Indians1 runChennai Super KingsHyderabad
201827 May 2018Chennai Super Kings8 wicketsSunrisers HyderabadMumbai
201721 May 2017Mumbai Indians1 runRising Pune SupergiantsHyderabad
201629 May 2016Sunrisers Hyderabad8 runsRoyal Challengers BangaloreBangalore
201524 May 2015Mumbai Indians41 runsChennai Super KingsKolkata
20141 June 2014Kolkata Knight Riders3 wicketsKings XI PunjabBangalore
201326 May 2013Mumbai Indians23 runsChennai Super KingsKolkata
201227 May 2012Kolkata Knight Riders5 wicketsChennai Super KingsChennai
201128 May 2011Chennai Super Kings58 runsRoyal Challengers BangaloreChennai
201025 April 2010Chennai Super Kings22 runsMumbai IndiansMumbai
200924 May 2009Deccan Chargers6 runsRoyal Challengers BangaloreJohannesburg
20081 June 2008Rajasthan Royals3 wicketsChennai Super KingsMumbai

IPL all-time FAQ

IPL 2022 में किस टीम ने जीता खिताब और कौन रही रनर अप ?

आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात ने जीता. 29 मई 2022 को IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत लिया.
राजस्थान रॉयल्स गत आईपीएल की रनर अप रही वहीं गुजरात टाइटंस IPL 2022 विनर रही.

आईपीएल कौन कितनी बार जीता है list?

रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल जीत चुकी है. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने 4 बार खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स 2 बार और हैदराबाद, राजस्थान, डेक्कन चार्जर और गुजरात 1-1 बार आईपीएल जीत चुकी है.

2022 का आईपीएल का चैंपियन कौन है?

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. जिसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत लिया और राजस्थान रॉयल्स रनर अप टीम रही.

भारत में पहली बार आईपीएल कब शुरू हुआ?

भारत में आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई. आईपीएल 2008 का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान विजेता बनी और चेन्नई रनर अप रही.

आईपीएल की स्थापना किसने की?

आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) का आयोजन BCCI (भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड) करताहै. इसकी शुरुआत 2008 में की गयी जब ललित मोदी BCCI के अध्यक्ष थे.

***TRANDING****

देखें:  Most Wickets in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .

88 / 100