छोड़कर सामग्री पर जाएँ

KKR vs RCB: आज रात 8 बजे होगा मैच, देखें संभावित 11 और ड्रीम 11 की टिप्स

  • द्वारा
RCB vs KKR

 

KKR vs RCB के बीच इस आईपीएल 2019 का 35 वां मैच आज आज रात 8 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा | इस मैच में कोलकाता और बैंगलोर की टीमें आमने सामने होने जा रही है | आईपीएल 2019 में कोलकाता की टीम 8 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ छठे स्थान पर है वहीं बैंगलोर की टीम 8 में से मात्र 1 मैच जीतने में ही कामयाब रही |

बैंगलोर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और 7 मैच हार चुकी है | एक मैच और हारते ही वो प्ले ऑफ की दौड़ से भी बाहर हो सकती है | आज का यह मैच कोलकाता में होने जा रहा है जिसका फायदा कोलकाता की टीम उठाना चाहेगी | आइये एक नजर डालते है दोनों की संभावित 11 और ड्रीम 11 की टिप्स पर-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित 11 :-

इस मैच में कोलकाता को टक्कर देने के लिए बैंगलोर की टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया जा सकता है |

RCB Playing 11टीम :- शिमरोन हेटमायर, डीविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान),पार्थिव पटेल, मोईन अली, मिलिंद कुमार, सुंदर, डेल स्टेन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और चहल |

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित 11 :-

KKR Playing 11टीम :- सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लीन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, ब्रेथवेट, कुलदीप, पियूष और प्रसिद्ध कृष्णा |

KKR vs RCB मैच की ड्रीम 11 और फैंटसी टिप्स :-

विकेट कीपर (पार्थिव पटेल ):-

बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज पार्थिव पटेल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और उपरी क्रम में बल्लेबाजी करते है | वहीं दिनेश कार्तिक मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते है | विकेट नहीं गिरने की स्थिति में उनकी बल्लेबाजी की संभावनाएं कम हो जाती है | ऐसे में पार्थी पटेल अच्छा विकल्प हो सकते है |

बल्लेबाजी ( कोहली, डीविलियर्स, नितीश राणा और गिल ):-

बल्लेबाजी में बैंगलोर की तरफ से कोहली और डीविलियर्स इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और बड़े हिट लगाने में सक्षम है वहीं कोलकाता की तरफ से नितीश राणा और शुभमन गिल पर भरोसा किया जा सकता है |

ऑल राउंडर (मोईन अली और आंद्रे रसेल ):-

बैंगलोर के खतरनाक ऑल राउंडर मोईन अली गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखा रहे है वहीं कोलकाता के आंद्रे रसेल इस आईपीएल में अब तक सबसे सफल ऑल राउंडर साबित हुए है | ऐसे में यह दो अच्छे विकल्प हो सकते है |

गेंदबाजी ( डेल स्टेन, चहल, पियूष चावला और कुलदीप यादव):-

इस आईपीएल में अब तक स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है | बैंगलोर की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ चहल को तथा कोलकाता की तरफ से पियूष चावला के साथ कुलदीप को ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है |

कप्तान और उपकप्तान ( ए बी डीविलियर्स (C), आंद्रे रसेल (WC) ):-

कप्तान के रूप में कोहली और डीविलियर्स में से एक को चुना जा सकता है वहीं उपकप्तान के रूप में दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर भरोसा किया जा सकता है |

KKR vs RCB : Dream 11 Teams

KKR vs RCB मैच की संभावित ड्रीम 11 :-

#1    पार्थीव पटेल (विकेटकीपर)

#2   विराट कोहली

#3   एबी डीविलियर्स (कप्तान)

#4   नितीश राणा

#5   शुभमन गिल

#6   मोईन अली

#7   आंद्रे रसेल (उपकप्तान)

#8   डेल स्टेन

#9   युजवेंद्र चहल

#10  कुलदीप यादव

#11  पियुष चावला

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019 के लिए बीसीसीआई ने किया भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान |