MI vs RCB: आज 7:30 बजे होगी रोहित-कोहली की जंग, देखें मैच की संभावित 11, ड्रीम टीम और आंकड़े

आईपीएल 2020 का 48वां मैच आज 27 अक्टूबर, 2020 को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच होने वाली आईपीएल की जंग में रोहित शर्मा का पलड़ा अब तक तो भारी रहा है. रोहित शर्मा अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का ख़िताब दिला चुके हैं. वहीं विराट कोहली के पाले में अब तक आईपीएल का सुखा पड़ा है.

देखें: Purple cap in IPL 2020 [most Wickets] : देखें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

विराट कोहली इस सीजन में बैंगलोर की शानदार कप्तानी कर रहे हैं और कई मैचों में कप्तानी पारी भी खेल चुके हैं. उनकी इसी मेहनत के कारण बैंगलोर की टीम भी इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है. यही कारण है कि बैंगलोर (RCB) ताजा पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB):

आईपीएल 2020, 48वां मैच-

जगह: शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी

समय: 28 अक्टूबर, 2020;    7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

MI vs RCB Head to Head:

Match Played: 28

MI Wins: 18     (Batting 1st: 10   |   Batting 2nd: 8)

RCB Wins: 10  (Batting 1st: 5   |   Batting 2nd: 5)

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

मुंबई vs बैंगलोर की संभावित टीमें:

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: क्विंटन डी कॉक (wk), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (wk), गुरकीरत सिंह, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, टॉप पर मुंबई

मुंबई और बैंगलोर (MI vs RCB) की संभावित ड्रीम टीम: MI vs RCB Dream11

ड्रीम11 टीम: क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, आरोन फिंच, किरोन पोलार्ड, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर.

देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |