रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ: रोहित vs स्मिथ में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज

आईपीएल 2020 का 20वां मैच आज 16 सितंबर 2020 को राजस्थान और मुंबई के बीच खेला जा रहा हैएक तरफ जहाँ रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं स्टीव स्मिथ भी राजस्थान के लिए बेहतर कप्तान साबित हुए हैं रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ में से कौन आईपीएल के बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज है और कौन नहीं, फैंस के बीच इस बात पर चर्चा हो रही है

एक तरफ जहाँ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 4 बार चैंपियन बना चुकी है, वहीं स्टीव स्मिथ भी इंटरनेशनल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं कप्तानी के मामले में उनका नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में लिया जाता है

देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: कौनसी टीम है डेंजर जों में, देखें पॉइंट टेबल

रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ (Rohit sharma vs Steve smith) की टीमों के बीच आईपीएल में अब तक तो शानदार फाइट देखने को मिली है। दोनों ही इस टूर्नामेंट के टॉप के कप्तान और बल्लेबाज है| तो आइये इनके पिछले आंकड़ो पर गौर करते हैं और देखते हैं, कौन आईपीएल में बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज है।

देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ आईपीएल रिकॉर्डस:

Rohit Sharma vs  Steve Smith बतौर कप्तान: रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ

रोहित शर्मा (वर्तमान कप्तान- मुंबई इंडियंस):

मैच खेले – 108  ( सभी टीमों के लिए बतौर कप्तान)

जीते: 65 (60.19%)

हारे: 42 (38.89%)

रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में कुल 108 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से अधिकतर मैचों में वह मुंबई के कप्तान रहे अपने सफ़र के दौरान रोहित ने 65 मैचों में जीत दर्ज की और 42 मैचों में हार का सामना करना पड़ा

स्टीव स्मिथ (वर्तमान कप्तान- राजस्थान रॉयल्स):

मैच खेले – 32  ( सभी टीमों के लिए बतौर कप्तान)

जीते: 21 (65.63%)

हारे: 10 (31.25%)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान आईपीएल में वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं इससे पहले वह दूसरी टीमों के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अपने कप्तानी करियर में आईपीएल में कुल 32 मैच खेले, जिसमें 21 में जीत और 10 मैचों में हार मिली।

देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ (Rohit Sharma vs Steve Smith) बतौर बल्लेबाज:

रोहित शर्मा आईपीएल करियर:

वर्तमान टीम: मुंबई इंडियंस

मैच खेले: 193 (सभी टीमों के लिए)

रन: 5074 (31.71 औसत)

शतक / अर्धशतक: 1 / 38

रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 193 मैच खेले, जिसमें 131 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5074 रन बनाए रोहित शर्मा ने आईपीएल 31 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए

स्टीव स्मिथ आईपीएल करियर:

वर्तमान टीम: राजस्थान रॉयल्स

मैच खेले: 85 (सभी टीमों के लिए)

रन: 2149 (37.05 औसत)

शतक / अर्धशतक: 1 / 10

स्टीव स्मिथ ने अपने आईपीएल करियर में 85 मैच खेले, जिसमें 37.05 की शानदार औसत और 129.93 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2149 रन बनाए| यही नहीं आईपीएल में वह 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं|

देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |