PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज: 5 best खिलाड़ी, जिनमें छिड़ी मैन ऑफ द सीरीज की जंग. यह धुरंधर सबसे आगे

PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज: 5 best खिलाड़ी, जिनमें छिड़ी मैन ऑफ द सीरीज की जंग. यह धुरंधर सबसे आगे. न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे [पर है, जहाँ दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

26 दिसंबर से शुरू हुए इस दौरे में वनडे सीरीज से ठीक पहले खेली गयी टेस्ट सीरीज ड्रा रही. इसमें खेले गये दोनों मैच ड्रा रहे. वर्तमान में चल रही वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके है और तीसरा मैच आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. फ़िलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

सीरीज अपने अंतिम पड़ाव में है और टॉप 5 खिलाड़ियों के बीच वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के लिए लड़ाई और तेज हो गयी है. PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज में फ़िलहाल इन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. तो आइये एक नजर डालते PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज पर-

PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज : टॉप 5 खिलाड़ी जो लिस्ट में टॉप पर है.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई में टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज शामिल है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तुलना वैसे तो कठिन होती है लेकिन वनडे के हिसाब से प्रति विकेट इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के आधार पर लगभग 20 रन लेकर हम आंकलन कर रहे है.

#1. नसीम शाह:

मैच2
विकेट8
औसत14.38

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज नसीम शाह इस सीरीज में खेले गये दोनों मैचों में 8 विकेट लेकर PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गये है.

नसीम शाह ने पहले वनडे में 57 रन देकर 5 विकेट लिए और दूसरे वनडे में 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किये है. वह इस सीरीज में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में पूरी तरह हावी रहे.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?

#2. बाबर आजम

T20 World cup 2021 IND vs PAK: Babar Azam, PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज, PAK vs NZ मैन ऑफ द सीरीज, PAK vs NZ
मैच2
रन145
औसत72.50

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम 2 मैचों में 72.50 की शानदार औसत से बल्लेबाजी कर 145 रनों के साथ PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दूसरे स्थान पर है. वह अपनी ही टीम के गेंदबाज नसीम शाह को कड़ी टक्कर दे रहे है.

#3. मोहम्मद नवाज:

मैच2
विकेट5
औसत15.20

पाकिस्तान गेंदबाज मोहम्मद नवाब 2 मैचों में 5 विकेट लेकर PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में तीसरे स्थान पर है. पहले मैच में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 1 विकेट ही मिला. जबकि दूसरे मैच में उनकी गेंदबाजी में धार देखने को मिली जिसके कारण उन्हें 4 विकेट मिले.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Live telecast (PSL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें PSL 2023 लाइव प्रसारण | पाकिस्तान सुपर लीग 2023

#4. केन विलियमसन

मैच2
रन111
औसत55.50

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन PAK vs NZ ODI 2023 मैन ऑफ द सीरीज के चौथे सबसे बड़े दावेदार है. उन्होंने अब तक खेले गये 2 मैचों में 55 की औसत से बल्लेबाजी कर्ट हुए 111 रन बनाए है.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 All teams squad: आईपीएल 2023 सभी टीमों के दल, IPL 2023 सभी टीमों के स्क्वाड, ऐसी है IPL 2023 सभी टीमें

#5. मोहम्मद रिजवान

मैच2
रन105
औसत105

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 2 मैचों में 105 रन बनाकर PAK vs NZ मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में पांचवें स्थान पर है. रिजवान ने पहले मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेली और दूसरे मैच में 28 रन बनाए.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 शेड्यूल, वेन्यू , IPL 2023 टाइम टेबल, यह होगा बड़ा बदलाव, ऑक्शन डेट, टीमें, और IPL 2023 विनर

यह भी पढ़ें – Don’t Miss a Single Ball of Action: know How to watch India vs Sri Lanka 1st ODI Online | Sri Lanka tour of India 2023

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

81 / 100