Qualifier 1 MI vs DC: आईपीएल 2020 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. अब प्ले ऑफ की जंग शुरू होने जा रही है, जिसमें टॉप 4 टीमों के बीच महाघमासान होगा. इसकी शुरुआत 5 नवम्बर को मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले क्वालीफायर-1 के साथ ही हो जायेगी.
आईपीएल 2020 की ताजा पॉइंट टेबल में टॉप 4 में रहने वाली मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है. ताजा पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई और दिल्ली के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. जिसमें जीतने वाला फाइनल खेलेगा, वहीं हारने वाले के पास दूसरा मौका होगा.
देखें: IPL 2020 playoffs schedule: बीसीसीआई ने किये प्ले ऑफ के कार्यक्रम का ऐलान
वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली बैंगलोर और हैदाराबद के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. जहाँ से हारने वाली टीम बाहर जायेगी. वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल तक जाने के लिए पहले क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के साथ खेलना होगा. ऐसे पॉइंट टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के पास फाइनल में जाने के ज्यादा मौके होंगे, वहीं तीसरी और चौथी टीम को वहां जाने के लिए 2 मैच जीतने होंगे.
क्वालीफायर-1 मुंबई vs दिल्ली ( Qualifier 1 MI vs DC ):
IPL 2020, 57th Match
जगह: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
समय: 5 नवम्बर, 2020 | 7:30 PM IST ( भारतीय समयानुसार )
देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
MI vs DC Head to Head:
Match Played: 26
MI Wins: 14 (Batting 1st: 10 | Batting 2nd: 4 )
DC Wins: 12 (Batting 1st: 5 | Batting 2nd: 7 )
मुंबई और दिल्ली की संभावित टीमें:
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पॅटिन्सन और राहुल चाहर.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पन्त, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे.
देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .