IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

आईपीएल 2020 का आगाज हो चूका है| आईपीएल जैसे तेज तर्रार खेल में सभी खिलाड़ियों का संतुलन बेहद जरुरी होता है| क्रिकेट के इस रोमांचक खेल में विकेटकीपर की भी अहम भूमिका होती है| तो आज IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट देखेंगे, जिसमें उनके प्रदर्शन का आंकलन भी करेंगे|

बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर की ही तरह विकेटकीपर की भी अपनी भूमिका होती है| वैसे तो विकेटकीपर को फील्डर की तरह ही काउंट किया जाता है और उसका काम भी लगभग मिलता जुलता होता है| लेकिन विकेट के पीछे गेंद लपकने के लिए बहुत फुर्तीला होने की आवश्यकता होती है|

इसीलिए विकेटकीपर का काम नार्मल फील्डर से काफी हार्ड होता है| एक अच्छा विकेटकीपर न सिर्फ मैच का रुख पलटता है बल्कि बल्लेबाज पर भी लगाम लगाए रहता है| खतरनाक विकेटकीपर के कारण कई बार बल्लेबाज दबाव मह्सूस करता है, आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने से बचने की कोशिस करता है|

देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल

IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट विकेटकीपर की रैंकिंग उनके द्वारा लपके किये गये स्टंप आउट के तौर पर की गयी है|

IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट:

#1. महेंद्र सिंह धोनी:

विकेटकीपर – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट: MS Dhoni IPL

इंटरनेशनल मैचों में विकेटकीपींग में झंडे गाड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में भी अपनी शानदार विकेटकीपिंग का दम दिखाया है| IPL 2020 में सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट में एम एस धोनी सबसे बेस्ट विकेटकीपर हैं|

महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के अलावा चेन्नई के कप्तान भी है| अपने 195 मैचों के आईपीएल करियर में धोनी ने 42.66 की शानदार औसत से 4523 रन बनाये|

वहीं विकेटकीपिंग की बात करें तो धोनी ने विकेट के पीछे 104 कैच और 39 स्टंप आउट कर 143 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है| उनकी इसी फुर्तीली विकेटकीपिंग के कारण बल्लेबाज खोफ खाते है| अपनी इस प्रतिभा के दम पर धोनी ने कई मैचों में चेन्नई को जीर दिलाई है|

यही नहीं धोनी 3 बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं और IPL 2020 में भाग ले रहे सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट में सबसे ज्यादा स्टंप करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है|

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

#2. दिनेश कार्तिक:

विकेटकीपर – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)

बतौर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 186 मैच खेले, जिसमें 26.55 की औसत से 3691 रन बनाए| इस दौरान कार्तिक ने 18 अर्धशतक भी लगाए|

बल्लेबाजी के अलावा दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में आईपीएल के दूसरे बेस्ट विकेटकीपर है| जिन्होंने 111 कैच और 30 स्टंप करके 141 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई|

#3. पार्थिव पटेल:

विकेटकीपर – रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB)

वैसे तो पार्थिव पटेल इस टीम के नियमित विकेटकीपर है| लेकिन अब तक खेले गये चारों मैचों में वे बाहर है| उनकी जगह 2 मैच में जोश फिलिप्स ने यह रोल निभाया तो 2 में एबी डीविलियर्स ने| फिलिप्स ने इस आईपीएल में मात्र 2 ही मैच खेले है|

एबी डीविलियर्स भी एक संदर विकेटकीपर है| वे अब तक 7 स्टंप आउट कर चुके है| पिछले दोनों मैचों में बैंगलोर ने लिए इन्होने ही विकेटकीपींग की है|

पार्थिव पटेल: लेकिन पार्थिव पटेल नियमित विकेटकीपर है इसलिए इस लिस्ट में उन्हें ही शामिल किया गया है| पटेल ने 139 मैचों में 22.6 की औसत से 2848 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक भी शामिल है|

वहीं बतौर विकेटकीपर उन्होंने 69 कैच और 16 स्टंप कर 85 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है| IPL 2020 के सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर है|

#4. ऋषभ पन्त:

विकेटकीपर – दिल्ली कैपिटल्स (DC)

युवा खिलाड़ी ऋषभ पन्त आक्रामक बल्लेबाज के अलावा एक उभरते हुए विकेटकीपर भी है| उन्होंने 58 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1870 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 36.66 की औसत से बल्लेबाजी की|

बतौर विकेटकीपर ऋषभ पन्त ने 38 कैच और 11 स्टंप कर 49 खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाया है| वह IPL 2020 के सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट में चौथे सबसे बेस्ट विकेटकीपर है|

देखें: गली क्रिकेट और गली क्रिकेट के नियम नियम: भारत का एक रोचक खेल, जिसके बारे में आप जानना चाहते है|

#5. क्विंटन डी कॉक:

विकेटकीपर – मुंबई इंडियंस ( MI )

क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में अब तक 55 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29.64 की औसत से 1571 रन बनाए| अपने इस सफ़र में डी कॉक 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हुए|

बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर के तौर पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा| उन्होंने 35 कैच और 9 स्टंप कर 44 खिलाड़ियों को चलता किया| वह IPL 2020 के सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट में पांचवे सबसे बेस्ट विकेटकीपर है|

#6. लोकेश राहुल

विकेटकीपर – किंग्स 11 पंजाब (KXIP)

पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल 2020 के सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट में छठे स्थान पर है| उन्होंने आईपीएल में 72 मैच खेले, जिसमें 44.68  की औसत से 2279 रन बनाए, और 2 शतक एंव 18 अर्धशतक लगाए|

बतौर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने 31 कैच और 5 स्टंप कर कुल 36 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई|

देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

#7. जॉनी बेयरस्टो:

विकेटकीपर- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बेयरस्टो आईपीएल में हैदराबाद की और से खेलते है| वह शानदार बल्लेबाज के अलावा एक अच्छे विकेटकीपर भी है| उन्होंने आईपीएल में अब तक 15 मैच खेले, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 589 रन बनाये|

बतौर विकेटकीपर उन्होंने 12 कैच और 2 स्टंप कर 14 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है| आईपीएल 2020 में सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट में वह सातवें स्थान पर है|

#8. जोस बटलर:

विकेटकीपर – राजस्थान रॉयल ( RR )

जोस बटलर ने आईपीएल में 48 मैच खेले, जिसमें 34.11 की औसत से 1433 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए| बतौर विकेटकीपर बटलर ने 26 कैच और 1 स्टंप आउट किया|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |