आईपीएल का 26वां मैच आज 11 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा|
इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होने जा रही है| आईपीएल के लगभग आधा सफ़र हो चूका है| ताजा पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स मात्र 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है| वहीं हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर है|
इस मैच में मजे की बात यह है कि दोनों ही टीमों की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और ख़ास दोस्तों के हाथ में है| राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ अपने ही साथी खिलाड़ी और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से भिड़ेंगे| इस आईपीएल में हैदराबाद की टीम राजस्थान की तुलना में काफी मजबूत है|
देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया
राजस्थान रॉयल्स vs सनराईजर्स हैदराबाद (RR vs SRH):
आईपीएल 2020; 26वां मैच कार्यक्रम:
जगह: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
समय: 11 सितंबर, 2020; 3:30PM (भारतीय समयानुसार)
देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: कौनसी टीम है डेंजर जों में, देखें पॉइंट टेबल
RR vs SRH Head to head:
Match Played: 11
RR Wins: 5
SRH Wins: 6
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम राजस्थान पर भारी पड़ती है| हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 मैच जीते हैं| जबकि राजस्थान पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पायी|
वहीं बाद में बल्लेबाजी करने पर हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ मात्र 2 मैचों में सफलता मिली है| जबकि राजस्थान ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में जीत दर्ज की है|
देखें: रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ: रोहित vs स्मिथ में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज
राजस्थान और हैदराबाद की संभावित टीमें:
राजस्थान रॉयल्स संभावित 11:
टीम: जोस बटलर (WK), यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (C), बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर / रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट / अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी|
सनराईजर्स हैदराबाद संभावित 11:
टीम: डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, प्रियम गर्ग, खलील अहमद, संदीप शर्मा और टी नटराजन|
राजस्थान vs हैदराबाद संभावित ड्रीम 11 टीम:
ड्रीम 11 टीम: संजू सैमसन, जोस बटलर, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, यशस्वी जायसवाल, अब्दुल समद, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, टी नटराजन और श्रेयस गोपाल|
कप्तान: जोस बटलर; उपकप्तान: मनीष पांडे|
देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |