विश्वकप 2019 इनामी राशि, इस साल होगी पैसों की बरसात, विजेता को मिलेंगे 28 करोड़

विश्वकप 2019 इनामी राशि:-आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है | इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होने जा रहा है |

4 साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक 11 संस्करण हो चुके है | इंग्लैंड अब तक सबसे ज्यादा 4 बार विश्व कप की मेजबानी कर चूका है वहीं इस बार वो पांचवी बार मेजबानी करने जा रहा है | जबकि एक बार भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी | ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन बन चुकी है, इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 2-2 और पाकिस्तान और श्रीलंका 1-1 बार विजेता रहा चुकी है |

10 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीमें राउंड रोबिन प्रकिया से एक दूसरे के साथ खेलेगी वहीं टॉप 4 टीमें आगे सेमिफिनल में जायेगी | इंग्लैंड और वेल्स 2019 के अलावा 1975, 1979, 1983 और 1999 में भी विश्व की मेजबानी कर चुके है | 1983 में कपिल देव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को जीत मिली |

46 दिन लंबे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा, इस बार विजेता को 11 किलो वजनी ट्रॉफी के अलावा 28 करोड़ रूपए (करीब 40 लाख डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी |

विश्वकप 2019 इनामी राशि: विजेता को चैम्पियंस लीग से 122 करोड़ रूपए कम मिलेंगे:

विश्वकप 2019 इनामी राशि

फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग चैम्पियंस लीग में विजेता टीम को 150 करोड़ रूपए की इनाम दिया जाता है इसकी तुलना में क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन को 122 करोड़ रूपए कम मिलते है लेकिन 2015 की तुलना में इस बार 2 करोड़ रूपए ज्यादा मिलेंगे |

विश्वकप 2019 इनामी राशि: किसको मिलेगी कितनी राशि :विश्व कप 2019 इनामी राशि की लिस्ट

विश्व कप 2019 में चैम्पियन बनने वाली टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए ) दिए जायेंगे, वहीं उपविजेता को 20 लाख डॉलर करीब 14 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जायेगी | इसके अलावा नोकआउट में पहुंचने वाली हार टीम को 70 लाख (1 लाख डॉलर), सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 5.6 करोड़ (8 लाख डॉलर) और लीग चरण में विजेता टीमों को 28 लाख (40 हजार डॉलर) की तय इनामी राशि दी जायेगी |

16 साल में दोगुनी हुई विजेता की इनामी राशि:विश्व कप की पिछले 16 साली की इनामी राशि का ग्राफ

2003 के बाद यह पांचवां विश्व कप है इन 16 सालों में इनामी राशि में दोगुनी बढौतरी हुई है, 2003 में विजेता को 14 करोड़ रूप ( कुल इनामी राशि 32 करोड़) मिले जो 2016 में बढ़ते-बढ़ते 28 करोड़ (कुल इनामी राशि 70 करोड़) तक पहुंच गयी |