वर्ल्ड कप 2019: विजय शंकर को अभ्यास सत्र में लगी चोट

वर्ल्ड कप 2019 का सफ़र अपने अंतिम पड़ाव में है| आधा सफ़र तय करने के बाद टीमों के बीच सेमीफाइनल में प्रवेश करने की होड़ भी तेज हो गयी है| हाल ही में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी| इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली|

वर्ल्ड कप 2019 में अब तक तो भारतीय टीम अजय रही है| टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जिसमें से 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है वहीं न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया|

इस विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चोटों ने काफी परेशां किया है| शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन पहले ही चोटिल होने की वजह से बाहर कर दिए गये है| पहले उन्हें कुछ मैचों में आराम दिया गया लेकिन हालत सुधारते नहीं देख उनकी जगह ऋषभ पंत को जगह दी गयी है जिसकी आईसीसी ने मंजूरी दे दी है|

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर भी अभ्यास सत्र में चोटिल हो गये है | जसप्रीत बुमराज अभ्यास में नेट पर विजय शंकर को गेंदबाजी करवा रहे थे | उनकी एक शानदार योर्कर गेंद विजय शंकर की उँगलियों पर जा लगी जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हुआ| हालाकिं फिजियो ने इसे मामूली चोट बताते हुए कहा कि वो जल्द ही मैच में वापसी करेंगे|

यह भी पढ़ें :- 2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

विजय शंकर – भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी:विजय शंकर

विजय शंकर भारतीय टीम के लिए एक महतवपूर्ण खिलाड़ी है| हालाकिं उन्हें नंबर 4 के तौर पर टीम में शामिल किया गया लेकिन फ़िलहाल वो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे है| हाल ही में भुवनेश्वर कुमार की जगह गेंदबाजी करने आये शंकर ने अपनी पहली ही गेंद में विकेट चटकाया था| इसी के साथ ही वो विश्व कप में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये |

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में विजय शंकर ने इमाम उल हक़ को स्टंप के सामने गेंद कर एलबीडब्ल्यू किया था उसके बाद उन्होंने सरफराज अहमद का विकेट लेकर मैच को इंडिया के पक्ष में कर दिया था| इस मैच में विजय शंकर ने मात्र 5.2 ओवर में ही 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे| भुवनेश्वर की जगह गेंदबाजी करने आये विजय ने इस मैच टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|

उम्मीद है कि विजय शंकर 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो और मैदान पर वापसी करें |

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |