वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज: जानें कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 1 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये एशेज के पहले मैच से ही हो गया. अब यह टूर्नामेंट अंतिम पड़ाव में है. WTC का फाइनल मुकाबला भारत vs न्यूजीलैंड के बीच 18 जून को होगा. 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज के विनर से पर्दा उठ जाएगा. आइये एक नजर डालते है टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़ो पर जो इस समय इस रेस में टॉप पर चल रहे है.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें कब कहाँ देख पायेंगे मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ़ द सीरीज: टॉप-5

WTC मैन ऑफ़ द सीरीज: टॉप 2 बल्लेबाज

इस लिस्ट में टॉप बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने और इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर है और दोनों की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुँच सकी. फाइनल में खेलने वाली न्यूजीलैंड और भारत का कोई भी बल्लेबाज इसके आस पास भी नहीं है.

#1. मार्नस लाबुशाने

मैच: 13

पारी: 23

रन: 1675

औसत: 72.82

शतक: 5

अर्धशतक: 9

बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज लाबुशाने 1675 रन बनाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज की रेस में टॉप पर चल रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मात्र 23 पारियों का समय लिया.

लाबुशाने ने इस टूर्नामेंट में कई बड़ी पारी खेली. WTC फाइनल के पहले तक वह 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके बावजूद वह अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में नहीं ले जा सके.

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल (अंक तालिका): इस स्थान पर है भारत

#2. जो रूट:

मैच: 20

पारी: 37 रन: 1660

औसत: 47.42

शतक: 3

अर्धशतक: 8 इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लाबुशाने को अच्छी खासी टक्कर दे रहे हैं. रूट 37 पारियों में 1660 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और वह 47.42 की औसत से 3 शतक और 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. लेकिन उनकी टीम भी फाइनल में नहीं पहुँच सकी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन मैन ऑफ़ द सीरीज: टॉप 3 गेंदबाज

#1. पैट कमिंस:

मैच: 14

पारी: 28

विकेट: 70

5 विकेट: 1

एक पारी में बेस्ट: 5/28

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज: Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. लेकिन अगर गेंदबाजों को ख़िताब मिलता है तो वह टॉप पर होंगे.

पैट कमिंस 14 मैचों की 28 पारियों में 70 विकेट लेकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनका इस टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 लाइव प्रसारण और IPL 2021 शेड्यूल

#2. स्टुअर्ट ब्रॉड:

मैच: 17

पारी: 32

विकेट: 69

5 विकेट: 2

एक पारी में बेस्ट: 6/31

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. वह 69 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.

ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस से मात्र 1 विकेट पीछे है, लेकिन बदकिस्मती से दोनों ही प्लेयर फाइनल नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए भारत और न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल के लिए क्वालिफाय कर लिया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 लाइव प्रसारण और IPL 2021 शेड्यूल

#3. रविचंद्रन अश्विन:

मैच: 13

पारी: 24

विकेट: 67

5 विकेट: 4

एक पारी में बेस्ट: 7/145

भारतीय स्पिन रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में पांचवे स्थान पर है. वह इस टूर्नामेंट में 67 विकेट ले चुके हैं और उनके पास पैट कमिंस और स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़कर मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बनने का मौका भी है.

WTC फाइनल में 4 विकेट लेते ही वह दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़कर टॉप पर आ जायेंगे. रवि अश्विन इस टूर्नामेंट के दौरान 4 बार 5 विकेट लेने में सक्षम रहे. रविचंद्रन अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 20 की औसत और 2.66 की इकॉनमी से गेंदबाजी की.

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.