Australia tour of India 2020: घोषित टीमें, मैच कर्मय्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी

Australia tour of India 2020: ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आ रही है|  जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज निर्धारित है| भारतीय टीम की इस साल यह पहली वनडे सीरीज है| जिसमें वह जीत दर्ज करना चाहेगी|

हाल ही में श्रीलंका के साथ भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम को 2-0 से जीत मिली| इस सीरीज में रोहित शर्मा शामिल नहीं थे और उनकी जगह लोकेश राहुल, धवन के साथ ओपनिंग कर रहे थे|

लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा वापसी कर रहे है और इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वापसी कर चुके है| जो कि भारत के लिए अच्छे संकेत है|

यह भी पढ़ें: ODI XI of the year -2019: साल की सबसे बेस्ट वनडे टीम

Australia tour of india 2020:

मैच कार्यक्रम:

डेट मैच कार्यक्रम समय
14 जनवरी, मंगलवार India vs Australia, 1st ODI वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 1:30 PM Local
17 जनवरी, शुक्रवार India vs Australia, 2nd ODI सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,राजकोट 1:30 PM Local
19 जनवरी, रविवार India vs Australia, 3rd ODI एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम,बैंगलोर 1:30 PM Local

यह भी पढ़ें: IPL 2020 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

Australia tour of India 2020 live telecast (India vs Australia वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण):

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण का अधिक स्टार नेटवर्क के पास है| ऐसे में इन मैचों का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल जैसे स्टार सपोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी, इंग्लिश के अलावा अन्य लोकल भाषाओं में दिखाया जाएगा|

वहीं डीटीएच उपभोक्ता इस मैच का लाइव प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे और मोबाइल यूजर हॉट स्टार एप से इसके लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं|

यह भी पढ़ें: “मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया ने इमरान खान से मांगी मदद

भारत की 16 सदस्यीय टीम: Australia tour of India 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच की कप्तानी विराट कोहली को दी गयी है वहीं उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी इस सीरीज में टीम में वापसी करेंगे|

रोहित शर्मा और शिखर धवन इस सीरीज में मुख्य ओपनर की भूमिका में नजर आयेंगे,  वहीं अतिरिक्त ओपनर के लिए लोकेश राहुल को भी इस 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है|

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वापसी कर चुके है और इस सीरीज में उनका खेलना टीम के लिए सुभ संकेत है|वहीं कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल कर भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी मजबूत की है|

यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन: 2020 आईपीएल नीलामी में ख़रीदे गये सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Announced teams for Australia tour of india 2020 ODI series:

भारत की 16 सदस्यीय टीम:

टीम-

विराट कोहली (c), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (wk), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शारदा चौधरी और मोहम्मद शमी|

ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम:

टीम-

एरोन फिंच (c), डी ‘अर्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुसने, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा|

यह भी पढ़ें: सचिन vs विराट: 2020 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 49 शतकों का विश्व रिकॉर्ड

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |