ODI XI of the year -2019: साल की सबसे बेस्ट वनडे टीम

साल समाप्त होने के साथ ही सभी लोग नए साल में बेहतर उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं| इसी क्रम में सभी खिलाड़ियों ने भी नए साल की बधाई खेल प्रेमियों को दी| साल 2019 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना कमाल दिखाया, उनमें से टॉप परफ़ॉर्मर को हमने इस ODI XI of the year -2019 टीम में शामिल किया है|

2019 की ODI XI of the year टीम में हमने टॉप 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों को शामिल किया है| बल्लेबाजों का चयन रन, शतक और औसत के आधार पर किया गया है जबकि गेंदबाजों को विकेट के आधार पर टीम में जगह दी गयी है| वहीं ऑलराउंडर में उनके रनों के साथ विकेट का भी ध्यान रखा गया है|

ODI XI of the year -2019:

#1. रोहित शर्मा: odi xi of the year -2019: rohit sharma

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में साल 2019 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज शाबित हुए हैं| रन और शतक के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं| यही नहीं इसी साल खेले गये वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा रन बनाए थे| ODI XI of the year के इतर उनको ODI player of the year भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा|

रोहित शर्मा ने 2019 में कुल 28 वनडे मैच खेले, जिनकी 27 पारियों में उन्होंने 1490 रन बनाए| इस दौरान उनका औसत 57.30 का रहा| रनों के अलावा 7 वनडे शतक लगाकर रोहित शर्मा इस साल के शतकवीर भी साबित हुए हैं| रोहित ने इस साल 6 अर्धशतक भी लगाए और कुल 13 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने, भारतीय कप्तान कोहली दूसरे स्थान पर है|

#2. विराट कोहली: odi xi of the year -2019: Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस साल के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी रहे| उन्होंने अपना नियमित प्रदर्शन जारी रखा| हर साल टॉप पर रहने वाला यह बल्लेबाज इस बार दूसरे स्थान पर है|

विराट कोहली ने 2019 में 26 मैच खेले, जिनकी 25 पारियों में 1377 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए| विराट कोहली कुल 12 बार 50 से अधिक का स्कोर करने में कामयाब हुए|

विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी के अलावा सबसे ज्यादा मैच जीताने वाले कप्तान भी है, लिहाजा इन्हें इस टीम के कप्तान के रूप में भी लिया गया है|

#3. शाई होप:

वेस्टइंडीज के लिए इस साल की शुरुआत काफी ख़राब रही लेकिन उनके बल्लेबाज शाई होप ने शानदार प्रदर्शन दिखाया| होप ने 28 मैचों की 26 परियों में 1345 रन बनाए| और वह रनों के मामले में तीसरे स्थान पर रहे|

इस साल उन्होंने 61.13 की औसत से बल्लेबाजी की जो कि रोहित और कोहली से भी ज्यादा है| अपनी कंसिस्टेंट परफॉरमेंस में उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए|

यह भी पढ़ें: सचिन vs विराट: 2020 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 49 शतकों का विश्व रिकॉर्ड

#4.  आरोन फिंच:

आरोन फिंच ने इस साल 23 वनडे मैच खेले, जिनकी 23 पारियों में उन्होंने 51.86 की औसत से 1141 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 89.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए|

#5. बाबर आजम: ODI XI of the year: babar azam

बाबर आजम इस टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तान खिलाड़ी है| औसत की बात करें तो बाबर ने रोहित और कोहली को भी पछाड़ा है| लेकिन वह 20 मैचों की 20 पारियों में मात्र 1092 रन ही बना सके| इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए|

#6 जेम्स नीशम:

न्यूजीलैंड के 29 वर्षीया इस खिलाड़ी ने इस साल बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया हैं| बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 18 मैचों में 43.60 की औसत से 436 रन बनाए| इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97* का रहा|

वहीं 20.84 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किये| इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट लिए और कुल 6 कैच भी अपने नाम किये| उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा|

यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन: 2020 आईपीएल नीलामी में ख़रीदे गये सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

#7. जेसन होल्डर:

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने इस साल 12 मैच खेले, जिसमें 375 रन और 21 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए| उन्हें ODI XI of the year -2019 में बतौर ऑलराउंडर लिया गया है|

#8. मोहम्मद शमी: mohammed shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए यह साल यादगार रहा है|  वह इस साल के बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे हैं| 2019 में शमी ने 21 मैच खेले, जिसमें 22.63 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट लिए|

इस दौरान उन्होंने मात्र 5.36 की इकॉनमी रेट से रन दिए | जो कि काफी किफायती माना जाता हैं| उनका बेस्ट प्रदर्शन 69 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा|  शमी को ODI XI of the year में मुख्य गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया हैं|

#9. ट्रेंट बोल्ट:

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया हैं| बोल्ट ने 20 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किये, जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 24 के करीब रहा| उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा|

यह भी पढ़ें: “मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया ने इमरान खान से मांगी मदद

#10. लॉकी फर्ग्युसन:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 2019 में वनडे मैच खेले, जिनकी 17 पारियों में उन्होंने 23.71 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट लिए| इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा|

#11. मुश्ताफिजुर रहमान:

बांग्लादेश के इस युवा खिलाड़ी ने 2019 सबके दिलों को जीत लिया था| उन्होंने 16 मैचों में 28.14 की औसत से 34 विकेट लिए| जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा|

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |