MS Dhoni: क्या एमएस धोनी ने ओडीसा ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) के लिए 60 करोड़ का दान दिया. जानें वायरल खबर का सच. | एमएस धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ

MS Dhoni: क्या एमएस धोनी ने ओडीसा ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) के लिए 60 करोड़ का दान दिया. जानें वायरल खबर का सच. | एमएस धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ.

वर्तमान में सोशल मीडिया औरयूनिवर्सिटी में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय पूर्व कप्तान और CSK को जीत दिलाने वाले MS Dhoni ने ओड़िसा ट्रेन एक्सीडेंट लोगों के लिए 60 करोड़ का दान दिया है.

यह भी पढ़ें IND vs AUS WTC Final 2023 IND vs AUS live telecast: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 लाइव प्रसारण, टीवी चैनल, मैच टाइम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और महत्वपूर्ण खिलाड़ी

इस आर्टिकल में हम इस वायरल खबर की सत्यता की पुर्ष्टि करेंगे और जानेंगे क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ओडीसा ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) के लिए 60 करोड़ का दान दिया. जानें वायरल खबर का सच. | एमएस धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ

ओड़िसा ट्रेन एक्सीडेंट:

Odisha Train Accident: MS Dhoni: क्या एमएस धोनी ने ओडीसा ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) के लिए 60 करोड़ का दान दिया. जानें वायरल खबर का सच. | एमएस धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ

ओड़िसा ट्रेन एक्सीडेंट भारतीय रेल इतिहास का सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है. जिसमें 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. लेकिन कई लोग इस अपने छोटे मोटे फायदे के लिए इससे जुडी खबरे प्रचारित कर रहे है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है जिसमें बाते गया है कि धोनी ने इस हादसे से प्रभावित लोगों को 60 करोड़ का दान दिया है. लेकिन यह सच नहीं है.

क्या धोनी के 60 करोड़ रूपए दान करने का दावा सही है? | (धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ.)

MS Dhoni IPL: MS Dhoni: क्या एमएस धोनी ने ओडीसा ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) के लिए 60 करोड़ का दान दिया. जानें वायरल खबर का सच. | एमएस धोनी ने दिए 60 करोड़ का दान सच / झूठ

नहीं. वायरल खबर एक व्हाट्स एप फोर्वोर्ड और सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही भ्रामक जानकारी है, जिसकी पुष्टि के लिए हमें कई अख़बार और रेपुटेड वेबसाइट और पोर्टल चेक किये, जिसमें इस तरह की कोई खबर नहीं है, इसके अलावा ना ही महेद्र सिंह धोनी ने इसकी कोई सुचना दी. ऐसे में पहली नजर में ही वायरल दावा “ओड़िसा ट्रेन एक्सीडेंट में एमएस धोनी ने दिए 60 करो रूपए” झूट लगता है.

यह भी पढ़ें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

क्यों करते है लोग ऐसे झूठे दावे?

आजकल जहाँ युवा और अधिकार लोग सोशल मीडिया पर जुड़े रहते है. जिसका फायदा कुछ लोग अपने लिए उठाते है, वे इस तरह की वायरल खबरें परोसते है, जिसपे लोग बिना सोझे समझे विस्वास कर आगे फोर्वोर्ड कर देते है और खबर वायरल करवा देते है. भ्रामक और वायरल खबर फ़ैलाने के कई कारण होते है. लेकिन उनमें से कुछ निचे दिए गये है, जो इस दावे से लिंक होने की सम्भावना है.

#1. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना- कई अज्ञानी ब्लोगर इस तरह के झूठे आर्टिकल दाल कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है. जिससे उनकी खबर वायरल हो जाती है और वो Adsense और अन्य एड नेटवर्क से मोती रकम छाप लेते है. लेकिन यह क्लिक बेट में आता है और गूगल को पता चलने पर उस वेबसाइट पर पेनल्टी भी लगाईं जा सकती है.

यह भी पढ़ें आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर 1 चौंकाने वाला

#2. प्रमोशन के लिए- इसके अलावा दूसरा अपने चैनल पर व्यू लाने और फेसबुक पेज को ज्यादा फॉलो करवाने और व्हाट्स ग्रुप में अधिक लोगों को जोड़ने के लिए भी किया जा सकता है. जिसका उपयोग वो बाद में पोस्ट शेयर कर, या प्रोडक्ट सेल कर अपने लिए फायदा कम लेते है.

#3. अन्य कारण- इन सब के अलावा भी कई कारण होते है. जैसे किसी की इमेज सुधारना या बिगड़ना, प्रचार करना, और राजनीतिक फायदे आदि के लिए भी इस ट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह इस वायरल खबर पे लागू नहीं होते.


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

84 / 100