IND vs SL वनडे मैन ऑफ द सीरीज:कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज

Read in english | भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच 23 जुलाई को है. सीरीज के अंतिम फेज में खिलाड़ियों का मैन ऑफ द सीरीज के लिए भी संघर्ष तेज हो गया है.

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिन्हें जीतकर भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है. आइये एक नजर डालते है IND vs SL वनडे, मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 5 धुरंधर बल्लेबाजों के आंकड़ो पर-

यह भी पढ़ें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

IND vs SL वनडे मैन ऑफ द सीरीज:

भारत vs श्रीलंका वनडे सीरीज:  टॉप 3 बल्लेबाज

#3. चमिका करुणारत्ने: 

मैच: 2

रन: 87

फिफ्टी: 0

श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने ने इस सीरीज में 87 रन बनाकर पांचवे स्थान पर है. पहले मैच में 43 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. 

#2. चरिथ असलंका: 

मैच: 2

रन: 103

फिफ्टी: 1

श्रीलंका के ही बल्लेबाज चरिथ असलंका 103 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. हाल ही में खेले गये दूसरे वनडे में उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 नया संभावित टाइम-टेबल: इस महीने हो सकते हैं शेष मैच, जल्द होगा ऐलान

#1. शिखर धवन: 

मैच: 2

रन: 115

फिफ्टी: 1

भारतीय कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. लेकिन IND vs SL वनडे में मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में वह प्रबल दावेदार है. धवन 2 मैचों में 1 तूफानी अर्धशतक के साथ 115 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 लाइव प्रसारण, कार्यक्रम और घोषित टीमें

भारत vs श्रीलंका वनडे सीरीज: टॉप 3 गेंदबाज

IND vs SL वनडे मैन ऑफ द सीरीज: युजवेंद्र चहल

#2. दीपक चाहर: 

मैच: 2

विकेट: 4

औसत: 22.50

 भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. लेकिन वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. दीपक चाहर ने 22.50 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने जारी किया टी-20 कार्यक्रम

#1. युजवेंद्र चहल: 

मैच: 2

विकेट: 5

औसत: 20.40

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 20.40 की औसत से गेंदबाजी की. चहल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं. 

 यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

यह भी पढ़ें: IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका): टॉप पर है दिल्ली कैपिटल्स

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.