आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर 1 चौंकाने वाला- 31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2023 का आज फाइनल मैच खेला जाना है. ऐसे में दर्शक मैन ऑफ द सीरीज को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे है.
इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के 5 प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों के आंकड़ो का आंकलन करेंगे और जानेंगे कौन है मैन ऑफ द सीरीज का दावेदार.
Table of Contents
आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज: शुभमन गिल

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल वर्तमान आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे है. उन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की है. और अपनी टीम को कई अहम मैचों में जीत भी दिलाई है. यही कारण है कि गुजरात की टीम आईपीएल 2023 की भी विजेता बनी.
गिल के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल 2023 का सबसे अहम पुरुस्कार मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है.
आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार टॉप 5 बल्लेबाज
आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के लिए टॉप 5 प्रबल दावेदारों में 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज शामिल है.
टॉप 3 बल्लेबाज:
#1. शुभमन गिल

Matches | 16 |
Runs | 851 |
Average | 60.78 |
100s | 3 |
50s | 4 |
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा है, उनके इस आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात की टीम फाइनल में पहुँच पायी है. आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 851 रन बनाकर वह मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बने हुए है, इस सीरीज में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए.
#2. फाफ डू प्लेसिस
Matches | 14 |
Runs | 730 |
Average | 56.15 |
100s | 0 |
50s | 8 |
दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस इस सीजन में 14 मैचों में 730 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए है. लेकिन उनकी टीम फाइनल से बाहर हो गयी.
#3. विराट कोहली

Matches | 14 |
Runs | 639 |
Average | 53.25 |
100s | 2 |
50s | 6 |
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी है. उन्होंने काफी समय तक RCB की कप्तानी भी की है. कोहली 14 मैचों में 53 की औसत से 639 रन बनाकर आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते है. वह इस सीजन में 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगा चुके है.
टॉप 2 गेंदबाज
#1. मोहम्मद शमी

Matches | 16 |
Wickets | 28 |
Average | 17.60 |
BBI | 4/11 |
4-Wickets | 2 |
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में तीसरे स्थान पर आते है. वह 16 मैचों में 28 विकेट लेकर ऑरेंज कैप के दावेदार बने बैठे है. शमी इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल 2023 पर्पल कैप के प्रबल दावेदार भी है.
यह भी पढ़ें आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Best 5 बल्लेबाज
#2. रशीद खान
Matches | 16 |
Wickets | 27 |
Average | 18.80 |
BBI | 4/30 |
4-Wickets | 1 |
गुजरात के गेंदबाज रशीद खान 16 मैचों में 27 विकेट लेकर गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है और मैन ऑफ द सीरीज के पांचवे सबसे बड़े दावेदार है.
इन 3 खिलाड़ियों के बीच है आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई
आईपीएल 2023 के 5 प्रबल दावेदारों में शामिल विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस आईपीएल से बहार हो चुके है. फाइनल गुजरात vs चेन्नई के बीच होगा. हमनेदेखा की टॉप 5 में 3 खिलाड़ी GT के है. ऐसे में आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज असली लड़ाई GT के बल्लेबाज शुभमन गिल और GT के 2 गेंदबाजों शमी और रशीद खान के बीच होगी.
शुभमन गिल आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार – ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुभमन गिल मोहम्मद शमी और राशिद खान से काफी आगे है ऐसे में मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार माने जा रहे है. गिल सबसे ज्यादा रन बनाकर आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप पहले ही अपने नाम कर चुके है.
कैसे और किसे दिया जाता है आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड?
आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईपीएल मैन ऑफ द सीरीज का खिताब (अवार्ड) दिया जाता है, फिर चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज. आईपीएल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों तुलनात्मक अध्ययन के लिए कमेटी विकेट और रन की वेल्यु निश्चित कर उनका आंकलन करते है.
अमूमन गेंदबाजों द्वारा लिए गये प्रति विकेट के लिए 25 रन के आस पास होती है. यह अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग होती है. टी-20 में प्रति विकेट की वेल्यु 20-25 रन के बराबर, वनडे में यह 25-30 रन के बराबर और टेस्ट में यह 30-35 रन के बीच देखने को मिलती है.
आईपीएल के इस आंकलन के लिए हम प्रति विकेट की वेल्यु 25 रन के बराबर मान रहे है. ताकि आपको सटीक जानकारी मिल आये. चलिए देखते है
यह भी पढ़ें शुभमन गिल: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे और युवा बल्लेबाज की जीवनी
FAQ
आईपीएल मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड किसे दिया जाता है?
आईपीएल के पुरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ( बल्लेबाज या गेंदबाज या ऑलराउंडर ) को दिया जाता है.
कौन है आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज का प्रबल दावेदार?
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल आईपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड के प्रबल दावेदार है.
यह भी पढ़ें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English