भारत vs न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल: वर्ल्ड कप 2019 के नॉक आउट मैचों में बारिश के बाद ये 2 विकल्प होंगे

वर्ल्ड कप 2019 के लीग चरण समाप्त हो चुके है| भारतीय टीम ने अंक तालिका में टॉप पर फिनिश किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है| इनके अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में क्वालिफाय कर लिया है| इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है|

वर्ल्ड कप 2019 के शुरूआती मैचों में बारिश ने काफी दखल दिया था| आपको याद हो कि भारत vs न्यूजीलैंड का लीग मैच भी इसी वजह से रद्द हुआ| भारत vs न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में भी बारिश बाधा डाल सकती है|

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

तो आइये एक नजर डालते है सेमीफाइनल मुकाबलों में बारिश होने के बाद के 2 विकल्पों पर:  

 अगर भारत vs न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल: बारिश होने के बाद कौनसी टीम जाएगी फाइनल ? भारत vs न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल: बारिश से रद्द होने पर कौनसी टिया जायेगी फाइनल

आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को बारिश में धुलने से बचाने के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है| यह नियम दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू होंगे|

#1. अगर तय दिन बारिश हो जाए तो:

तय दिन बारिश होने के बाद होने वाले मैच रद्द से बचने के लिए आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम् मुकाबलों में रिजर्व डे की व्यवस्था की है| अगर भारत vs न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल में बारिश आती है और दोनों टीमों के खेल संभव नहीं हो पाता है तो उसे 10 जुलाई को रिजर्व डे पर वापस खेला जाएगा|

#2. अगर दूसरे दिन भी बारिश आ जाए तो:

अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश आ जाए तो अंक तालिका में जो टीम आगे है उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा| ऐसे में भारत vs न्यूजीलैंड के नियत दिनांक और दूसरे दिन भी बारिश आती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी|

ऐसा ही नियमऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए भी लागू होगा|  वहीं फाइनल मैच में अगर दोनों दिन बारिश आती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |