वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा ने गोल्डन बैट अवार्ड अपने नाम किया| वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया| रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मैच में पहली बार जीत के लिए नया पैमाना तय किया गया|

दरअसल इस मैच में दोनों टीमों ने 241 रन बनाए जिसके बाद मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर से होना था| संयोग से इस मैच के सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए| जिसके बाद आईसीसी की नए नियम का सहारा लेना पड़ा और मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड को विजेता घोषित कर्ण पड़ा|

विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट का अवार्ड दिया जाएगा| तो आइये एक नजर डालते है वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर-

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज:

#1. रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन-रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे है| उन्हें इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले, जिनकी 8 पारियों में वो 92.42 की औसत से 647 रन बना चुके है| इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक और 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है|

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है| इस विश्व कप के दौरान उन्होंने संगकारा के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया| यही नहीं सबसे ज्यादा शतकों के मामले में भी वो टॉप पर है|

#2. डेविड वॉर्नर: डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है| उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिसमें 89.75 की औसत से 638 रन बनाने में कामयाब रहे|  इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए|

#3. शाकिब अल हसन:

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है| अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर उन्होंने कई बड़ी टीमों के सामने बांग्लादेश को जीत दिलाई थी| हालाकिं वो अपनी टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सके|

शाकिब अल हसन ने इस विश्व कप में 8 मैच खेले, जिनकी 8 पारियों में 86.87 की औसत से 606 रन बना चुके है| इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए|

#4. केन विलियमसन:

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर है| वो इस टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 पारियों में 578 रन बना चुके है|

केन विलियमसन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम की महत्वपूर्ण कड़ी है और इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है| इस टूर्नामेंट में उनका औसत 82.57 का रहा| इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए|

#5. जो रूट:

जो रूट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज है| उन्होंने इस दौरान 11 मैच खेले, जिनकी 11 पारियों में 61.77 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए| इस दौरान उन्होंने 89.53 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए|

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जो रूट जल्दी ही आउट हो गये| इस मैच में वो 30 गेंदों में मात्र 7 रन ही बना पाए| हालाकिं इस पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी|

#6. जॉनी बेयरस्टो:

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए अब तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा| इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैच खेले, जिनकी 11 पारियों में वो 532 रन बनाने में कामयाब हुए| जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज है जो इंग्लैंड को शानदार शुरुआत प्रदान करते है|

बेयरस्टो ने हाल ही में आईपीएल में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया था| उसी तरह उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में भी 92.84 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए| जिसमें उनका औसत 48.36 का रहा|

#7. आरोन फिंच:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है| उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिनकी 9 पारियों में वो 56.33 की औसत से 507 रन बनाने में कामयाब हुए| इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 153 रनों का रहा| उन्होंने इस दौरान 102.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए|

#8. बाबर आजम:

पाकिस्तान टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है| इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से फ्लॉप हुई है लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैचों में जीत भी दिलाई है|

इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 8 मैच खेले, जिनकी 8 पारियों में वो 67.71 की औसत से 474 रन बनाने में कामयाब हुए| इस दौरान उन्होंने 87.77 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए|

बाबर आजम पाकिस्तान के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है| इस टूर्नामेंट में वो 50 चौके और 2 छक्के लगाने में भी सफल हुए|

#9. बेन स्टोक्स: बेन स्टोक्स

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बेन स्टोक्स नौवें स्थान पर है| इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैच खेले, जिनकी 10 पारियों में 66.42 की औसत से 465 रन बनाए|

इस वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और कई मौकों पर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली| इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 शानदार अर्धशतक लगाए है|

बेन स्टोक्स और क्रिकेट फैन्स के लिए वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल यादगार रहने वाला है जिसमें उन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेल मैच को टाई करवाया| और फिर सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| इस मैच में वो मैन ऑफ द मैच चुने गये|

#10 जेसन रॉय:-

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर है| उनके लिए यह विश्व कप शानदार गुजरा| उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में बेयरस्टो के साथ शानदार बल्लेबाजी कर कई मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई| हालाकिं वो वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में मात्र 17 रन ही बना सके|

इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच खेले, जिनकी 7 पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए| वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शानदार शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम किये| इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में उनकी भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |