India vs England: दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी कोविड-19 नेगेटिव, देखें टेस्ट टीमें और लाइव प्रसारण की जानकारी

India vs England: इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहाँ उसे 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस समय चेन्नई में है. इंग्लैंड के खिलाड़ी क्वारंटाइन पीरियड समाप्त कर चुके है. आज किये गये दोनों टीमों के कोविड टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी नेगेटिव आये.

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. India vs England के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली आएगी. जिसका पहला मैच 5 फरवरी से शुरू चेन्नई में होगा.

देखें: England tour of India 2021: 5 फरवरी से भारतीय दौरे पर होगी इंग्लैंड, देखें कार्यक्रम

India vs England टेस्ट  सीरीज के शुरूआती 2 मैच चेन्नई में खेले जायेंगे. वहीं बाकी दोनों मैच अहमदाबाद में खेले जायेंगे. 8 मार्च को टेस्ट सीरीज समाप्त हो जायेंगी. जिसके बाद 12 मार्च से 5 टी-20 मैचों की सीरीज और 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली आएगी.

इंग्लैंड का भारत दौरा समाप्त होने के ठीक बाद आईपीएल 2021 का आयोजन किया जाएगा. और उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा. यानी अगले 4 महीने में भारतीय टीम हर तीसरे दिन कोई न कोई मैच खेलेगी.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

India vs England Test Series:Eoin Morgan of England

भारत vs इंग्लैंड

टेस्ट  सीरीज लाइव टेलीकास्ट:

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. ऐसे में टेस्ट सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3HD, स्टार स्पोर्ट्स 3हिंदी आदि पर किया जा सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग: स्मार्टफोन यूजर और इन्टरनेट उपयोगकर्ता इसका भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर किया जाएगा. यह सुविधा केवल VIP मेम्बर के लिए होगी, जो JIO के कई रिचार्ज के साथ फ्री मिलता है. या आप अलग से भी VIP मेम्बरशिप ले सकते है.

For More Details: Click on India vs England Live Telecast

India vs England Test Squad:

India Test Squad [First 2 Match]:

टीम: विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (VC), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (WK), रिद्धिमान साहा (WK), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

England Test Squad [First 2 Match]:

टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जेक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, डॉम सोफी, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन.

देखें: cricket jobs: Assistant Manager at ICC: आईसीसी में निकली असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट

 

Comments are closed.