India vs New Zealand 3rd T20 2023: शुभमन गिल ने 63 गेंदों में ठोके 126 रन, 168 रनों से जीता भारत, इसे मिला मैन ऑफ द सीरीज, देखें भारत न्यूजीलैंड 3rd टी20 लाइव स्कोर
India vs New Zealand 3rd T20 2023: शुभमन गिल ने 63 गेंदों में ठोके 126 रन, 168 रनों से जीता भारत, इसे मिला मैन ऑफ द सीरीज, देखें भारत न्यूजीलैंड 3rd टी20 लाइव स्कोर- भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका अंतिम मैच आज अहमदाबाद में है. 3 मैचों की टी20 सीरीज में फ़िलहाल दोनों टीमें एक एक की बराबरी पर है.
पहले मैच में जहाँ न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और दूसरे मैच को भारत ने जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. लेकिन आज होने वाला अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है.
इस मैच को जीतकर सीरीज नाम करने के लिए बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया और पहली पारी में 234 रन बना लिए. अब बाजो गेंदबाजों के पाले में है उन्हें यह लक्ष्य डिफेंड करना होगा. हालाँकि इतने बड़े लक्ष्य ने गेंदबाजों का काम आसन किया है. आइये एक नजर डालते है IND vs NZ 3rd T20 Highlight और भारत न्यूजीलैंड 3rd टी20 लाइव स्कोर पर-
इसे मिला मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच:
अंतिम मैच में 126 रनों की तूफानी पारी खेलने के कारण शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मान ऑफ द सीरीज दिया गया. हार्दिक ने इस सीरीज में बल्लेबाजी में 82 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी लिए है.
IND vs NZ 3rd T20 Highlight
शाम 6:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने उतरे. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर आधा मैच तो वहीं जीत लिया. टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. और अब यह निर्णय सही साबित हो रहा है.
भारत न्यूजीलैंड 3rd टी20 लाइव स्कोर
भारतीय पारी:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में मात्र 7 रनों पर ही गिर गया. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पंड्या ने 30 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक:

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में भी तूफानी शतक थोक दिया और न्यूजीलैंड को हार के और पास धकेल दिया. गिल ने इस मैच में मात्र 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए, इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
न्यूजीलैंड पारी:
न्यूजीलैंड के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य है लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 66 रनों पर ही ढेर हो गयी और भारतीय टीम ने यह मैच 168 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल (35 रन) ने बनाए, इनके अलावा सेंटनर (13 रन) को छोड़ दे तो शेष 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इनमें से 4 खिलाड़ी तो 0 रन ही बना सके.
Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English