राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स: आईपीएल में आज का मैच RR vs KKR के बीच, देखें संभावित 11 और ड्रीम 11 टीम

आईपीएल 2020 का 12वां मैच 30 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा| यह मैच भारतीय समयानुसार ठीक 7:30 बजे दुबई में शुरू होगा|

आईपीएल के ख़िताब की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, लेकिन उसके बाद दूसरी बार वह अब तक इसे हासिल करने में नाकाम रही है| वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स 2012 और 2014 में इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है|

पिछले कई सालों से इस ट्रॉफी पर मुंबई और चेन्नई का दबदबा रहा है| इन दो टीमों ने 12 में से कुल 7 ट्रॉफीज ( 4 – मुंबई इंडियंस और 3 चेन्नई सुपर किंग्स) अपने नाम की है| आइये एक नजर डालते है RR vs KKR के बीच होने वाले 12वें मैच पर-

जरुर देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स:

राजस्थान vs कोलकाता मैच कार्यक्रम:

IPL 2020 12th Match

Place: Dubai

Date: 30 Sep., 2020

Time: 7:30

RR vs KKR Head to Head

Match Played: 21

RR Wins: 10 (50%)

KKR Wins: 10 (50%)

दोनों टीमों के बीच खेले गये मैचों में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा है| अब तक इनके बीच 21 मैच खेले गये जिसमें से 10 में राजस्थान को जीत मिली और 10 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की|

जरुर देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेयिंग 11 टीमें:

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: जोस बटलर (WK), स्टीव स्मिथ (C), संजू सैमसन, रियान पराग, राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्पा, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत|

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (C & WK), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस|

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित ड्रीम 11 टीम:

राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित ड्रीम 11 टीम:
 

 

टीम: संजू सैमसन, जोस बटलर, शुभमन गिल, इयोन मोर्गन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, नितीश राणा, सुनील नरेन, पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |