IPL 2020 का 31वां मैच 15 अक्टूबर को बैंगलोर vs पंजाब (RCB vs KXIP) के बीच खेला जाएगा| हर क्रिकेट फैंस इस मैच के संभावित आंकलन (Match Prediction) के बारे में जानने को उत्सुक है| क्रिकेट फैंस हमेशा से ही मैच के लिए अपने हिसाब से अनुमान लगाना चाहते हैं| ऐसे में RCB vs KXIP के बीच का यह Match prediction का आंकलन आपकी मदद कर सकता है|
देखें: आईपीएल 2020 लाइव टेलीकास्ट और विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े
आईपीएल 2020 में RCB vs KXIP की टीमें 24 सितंबर को आमने सामने हो चुकी है| उस मैच में बैंगलोर को 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा| आपको बता दें कि बैंगलोर के नाम ही आईपीएल इतिहास में सबसे कम रनों के स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है|
देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल
इस सीजन की ताजा पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है| वहीं पंजाब की टीम मात्र 1 जीत के साथ ही सबसे निचले (आठवें) स्थान पर है| वह मैच भी पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ ही जीता था|
RCB vs KXIP Match prediction ( बैंगलोर vs पंजाब मैच प्रेडिक्शन)
बैंगलोर vs पंजाब मैच कार्यक्रम:
जगह- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
समय: 15 अक्टूबर, 2020 | 7:30 PM IST ( भारतीय समयानुसार )
देखें: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन और देखें: RCB lowest Score
RCB vs KXIP Head to Head:
Match Played: 25
RCB Wins: 12 (Batting 1st: 6 | Batting 2nd: 6)
KXIP Wins: 13 (Batting 1st: 5 | Batting 2nd: 8)
पंजाब vs बैंगलोर (RCB vs KXIP) के Match prediction के लिहाज से यह डाटा महत्वपूर्ण है| इस डाटा के सात इस मैच में कौनसी टीम टॉस जीतती है, उसके आंकलन से ड्रीम 11 के लिए एक बेहतर टीम बना सकते है|
देखें: आईपीएल 2020 लाइव टेलीकास्ट
बैंगलोर और पंजाब की संभावित टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल|
देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की
किंग्स 11 पंजाब की संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: क्रिस गेल, केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (wk), ग्लेन मैक्सवेल / जेम्स नीशम, मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन / कौथम, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह|
देखें: आईपीएल 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
बैंगलोर vs पंजाब ( RCB vs KXIP) की संभावित ड्रीम 11 टीम:
टीम: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, नवदीप सैनी और अरणदीप सिंह|
कप्तान: केएल राहुल | उप-कप्तान: विराट कोहली
देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |