Most runs in Indian premier league: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार इंडियन प्रीमियम लीग का आगाज 9 अप्रैल से होगा. इंडियन प्रीमियम लीग 2021 के पास आने के साथ ही यह सवाल तेज हो जाता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian Premier league) किसने बनाए.

इंडियन प्रीमियम लीग के हर सीजन में क्रिकेट फैंस की यह फितरत होती है, जिसके आधार पर वह यह बात मान के चलता है इस आईपीएल में ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जो सही पैमाना नहीं है. क्रिकेट में आंकड़ो के साथ यह बात जरुरी होती है कि बल्लेबाज कि वर्तमान फॉर्म कैसी है. हां यह सही है कि ज्यादा कंसिस्टेंट प्लेयर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

तो आइये एक नजर डालते है इंडियन प्रीमियर में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर और देखते हैं कौन है सबसे ज्यादा कंसिस्टेंट?

इंडियन प्रीमियम लीग में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian premier league):

#5. शिखर धवन:

Match: 176

Runs: 5197 (34.41 Avg.)

Fifty: 41 

Century: 2

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा है. शिखर धवन आईपीएल में 176 मैच खेल चुके हैं. वह 5197 रनों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian Premier league)  बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं.

शिखर धवन ने इस दौरान 34.41 की औसत और 126 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. धवन के नाम आईपीएल में 41 फिफ्टी और 2 शतक भी है. फिफ्टी के मामले में वह रोहित और कोहली को भी पीछे छोड़ते है.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

#4. रोहित शर्मा:

Most runs in Indian Premier League: Rohit sharma
Most runs in Indian Premier League: Rohit sharma

Match: 200

Runs: 5230 (31.31 Avg.)

Fifty: 39 

Century: 1

भारतीय टीम के स्टार ओपनर और धवन के जोड़ीदार रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. रोहित आईपीएल में 200 मैचों में 5230 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian Premier league)  बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.

रोहित शर्मा उन बल्लेबाजों में से है जो इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक पारी में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. आईपीएल में रोहित 31 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. 200 आईपीएल मैचों में रोहित ने 39 फिफ्टी और 1 शतक भी लगाया है.

देखें: IPL Most Successful captain: कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान ? देखें लिस्ट

रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार अपनी टीम को आईपीएल के टाइटल (ख़िताब) दिलवाया है.

#3. डेविड वॉर्नर:

Match: 142

Runs: 5254 (42.71 Avg.)

Fifty: 48 

Century: 4

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 142 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5254 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 141 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए है.

वॉर्नर आईपीएल में 48 फिफ्टी और 4 शतक लगा चुके हैं. उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

#2. सुरेश रैना:

Match: 193

Runs: 5368 (33.34 Avg.)

Fifty: 38 

Century: 1

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले साल तक सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian Premier League) बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने उन्हें ओवरटेक कर लिया.

सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं. जिसमें 33.34 की औसत और 137 की शानदार स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाये. इस दौरान वह 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाने में भी सफल रहे.

#1. विराट कोहली:

Match: 192

Runs: 5878 (38.16 Avg.)

Fifty: 39 

Century: 5

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में लम्बे समय से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन वह अभी तक अपनी टीम को ख़िताब नहीं दिला पाए है.

इंटरनेशनल मैचों में शानदार कप्तानी के दम पर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली आईपीएल में बैंगलोर को अभी तक एक भी कामयाबी नहीं दिला पाये. यहाँ कामयाबी का मतलब आईपीएल के ख़िताब से है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 में उन्होंने रोहित के साथ शानदार ओपन कर सबको चकित किया.

शानदार पार्टनरशिप के चलते अब क्रिकेट फैंस उन्हें रोहित के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में ओपन करते देखने के लिए उत्सुक है. हालांकि धवन पहली पसंद है लेकिन उनकी अनुपस्थितीत में वह एक बेहतर ओपनर विकल्प बन सकते है.

विराट कोहली 192 मैचों में 5878 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Indian Premier league)  बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Most runs in Indian Premier League [ Top-10 Batsman ]

POS PLAYER Mat Avg Runs 100 50
1 ViratKohli 192 38.16 5878 5 39
2  Suresh Raina 193 33.34 5368 1 38
3  David Warner 142 42.71 5254 4 48
4  Rohit Sharma 200 31.31 5230 1 39
5  Shikhar Dhawan 176 34.41 5197 2 41
6  AB de Villiers 169 40.40 4849 3 38
7  Chris Gayle 132 41.13 4772 6 31
8  MS Dhoni 204 40.99 4632 0 23
9  Robin Uthappa 189 27.92 4607 0 24
10  Gautam Gambhir 154 31.23 4217 0 36

go to official website for detailed list: IPLT20.com

देखें: Road safety world series 2021 Most runs: टॉप 6 में शामिल है सचिन और सहवाग, देखें लिस्ट

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.