SRH vs RCB eliminator: 6 नवम्बर को 7:30 बजे होगा घमसान, देखें संभावित टीमें, ड्रीम11 और आंकड़े

आईपीएल 2020 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. वर्तमान में प्ले के महा मुकाबले चल रहे हैं. जिसमें मुंबई और दिल्ली के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया, अब 6 नवम्बर को SRH vs RCB के बीच eliminator मैच खेला जाएगा.

6 नवम्बर को होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. यह दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में इतनी पास जाकर ट्रॉफी से दूर रहना पसंद नहीं करेगी. हैदराबाद जहाँ इस ख़िताब को दूसरी बार हासिल करना चाहेगी. वहीं बैंगलोर इस ख़िताब को जीतकर बरसो का सुखा दूर करना चाहेगी.

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

बैंगलोर और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 आदि पर किया जाएगा. वहीं मोबाइल यूजर Disnep+ Hotstar VIP पायेंगे.

अधिक जानकारी के लिए देखें:  IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

हैदराबाद vs बैंगलोर ( SRH vs RCB Eliminator)  एलिमिनेटर:

आईपीएल 2020 58th मैच कार्यक्रम:

जगह- शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी

समय- 6 नवम्बर, 2020  || 7:30 PM IST ( भारतीय समयानुसार )

SRH vs RCB Head to Head:

Match Played: 17

SRH Wins: 9 (Batting 1st: 5  | Batting 2nd: 4)

RCB Wins: 7 (Batting 1st: 3  | Batting 2nd: 4)

आईपीएल 2020 के लीग मैचों में यह दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई, जिसमें से एक मैच को बैंगलोर ने 10 रन से जीता तो वहीं दूसरा मैक हैदराबाद ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

देखें: कौन जीतेगा आईपीएल 2020 : IPL 2020 की सबसे बड़ी दावेदार है ये 4 खतरनाक टीमें

हैदराबाद vs बैंगलोर की संभावित टीमें: SRH vs RCB Eliminator : Virat Kohli

सनराईजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: डेविड वार्नर (c), डब्ल्यू साहा (w), मनीष पांडे, जे होल्डर, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, के खलील अहमद और टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, सी मॉरिस और युजवेंद्र चहल.

देखें: IPL 2020 playoffs schedule: बीसीसीआई ने किये प्ले ऑफ के कार्यक्रम का ऐलान

हैदाराबद vs बैंगलोर (SRH vs RCB) की बेस्ट ड्रीम11 टीम:

कप्तान और उप-कप्तान का चयन:

कीपर – डब्ल्यू साहा, एबी डीविलियर्स (VC)

बल्लेबाज – डेविड वार्नर(C), मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली

ऑल-राउंडर्स – जे होल्डर, सी मॉरिस

गेंदबाज – राशिद खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

कप्तान विकल्प – डेविड वार्नर    |   उप-कप्तान विकल्प – एबी डिविलियर्स

देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

और Purple cap in IPL 2020 [most Wickets] : देखें IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |