आईपीएल 2020 का 24वां मैच 10 सितंबर अबू धाबी में भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे पंजाब vs कोलकाता (KXIP vs KKR) के बीच खेला जाएगा|
पंजाब (KXIP) की टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है| शानदार टीम होने के बावजूद पंजाब 6 में से मात्र 1 ही मैच में जीत दर्ज कर पायी है| इसी वजह से वह ताजा पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है|
दूसरी और कोलकाता (KKR) की टीम इस सीजन में फॉर्म में नजर आ रही है| केकेआर की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ टॉप-4 में सेफ है| कोलकाता की टीम हर हाल ही में यह मैच जीतने की कोशिस करेगी, जिससे कि उसे आगे कोई खतरा नहीं हो|
कोलकाता की टीम एक बार आईपीएल की चैंपियन भी रह चुकी है| वहीं दूसरी और पंजाब की कप्तानी इस बार लोकेश राहुल के हाथ में है| वे एक शानदार बल्लेबाज है, लेकिन कप्तानी के मामले में यह उनका पहला सीजन है|
देखें: राजस्थान vs दिल्ली (RR vs DC) IPL2020 23वां मैच: देखें सभावित टीमें, ड्रीम 11 और आईपीएल के आंकड़े
किंग्स 11 पंजाब vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KXIP vs KKR):
IPL 2020 24th कार्यक्रम:
जगह: शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी
समय: 3:30 PM (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
दिनांक – 10 सितंबर, 2020
KXIP vs KKR Head to Head:
Match Played: 25
KXIP Wins: 8
KKR Wins: 17
आईपीएल के पिछले आंकड़ो पर नजर डाले तो एक दूसरे के खिलाफ खेले गये मैचों में पंजाब पर कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है| पंजाब vs कोलकाता के बीच खेले गये 25 मैचों में से 17 मैचों को कोलकाता ने जीते, जबकि पंजाब की टीम मात्र 8 ही मैच जीत पायी है|
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज करने के मामले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर है, दोनों ने 5-5 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते है| वहीं बाद में बल्लेबाजी कर पंजाब ने मात्र 3 मैच जीते, जबकि कोलकाता ने 12 मैचों में जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की|
देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: कौनसी टीम है डेंजर जों में, देखें पॉइंट टेबल
पंजाब और कोलकाता की संभावित टीमें:
किंग्स 11 पंजाब की संभावित टीम: केएल राहुल (C), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (WK), मनदीप सिंह, जेम्स नीशम / ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और शेल्डन कॉटरेल|
कोलकाता नाईट राइडर की संभावित टीम: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (C & WK), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।
देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट
किंग्स 11 पंजाब vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KXIP vs KKR) संभावित ड्रीम 11 टीम:
ड्रीम 11 टीम: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और अर्शद सिंह|
देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |