वर्ल्ड कप 2019, 2nd मैच: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टिप्स

पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप दूसरा मैच – इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है। 30 मई को क्रिकेट फैंस के इंतजार भी ख़त्म हो जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है और कल 30 मई को दोपहर 3 बजे इसकी शुरुआत भी हो जाएगा।

इंग्लैंड विश्व कप की पांचवी बार मेजबानी कर रहा है, लेकिन अभी तक एक बार भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी नॉक आउट राउंड में पहुँचकर असाधारण तरीके से बाहर हो जाती है। दोनों ही टीमें कल होने वाले पहले मैच को जीतकर अंक तालिका में बढ़त बनाने के इरादे से उतर सकती है।

विश्व कप का दूसरा मैच आज 31 मई को पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। 30 मई को होने वाले पहले मैच के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वेन्यु पर पहुँच चुकी है।

वेस्टइंडीज की टीम 2 बार वर्ल्ड कप चैम्पियन बन चुकी है वहीं पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप में एक बार ख़िताब अपने नाम कर पायी है | लेकिन दोनों ही टीमें पिछले काफी सालों से इस टूर्नामेंट से दूर है, ऐसे में इस मौके को वो पूरी तरह भुनाना चाहेंगे|

यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड कप 2019 लाइव टेलीकास्ट: विश्व कप के लाइव टेलीकास्ट की जानकारी

पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज मैच की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टिप्स :- वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान vs बांग्लादेश

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:

टीम – सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11:

टीम – क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, डैरेन ब्रावो, ओशन थॉमस, शेल्डन कॉटरेल, एश्ले नर्स और केमार रोच |

वर्ल्ड कप 2019, 2nd मैच: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज मैच की ड्रीम 11 टिप्स:

पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, ड्रीम 11

विकेटकीपर – विकेटकीपर के रूप में शाई होप, निकोलस पूरन और सरफराज अहमद में से शाई होप अच्छा विकल हो सकते है| उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है|

बल्लेबाज – बल्लेबाजों में बतौर ओपनर क्रिस गेल और इमाम उल हक़ को शामिल करना सही विकल्प हो सकता है और मिडल आर्डर के लिए डैरेन ब्रावो और बाबर आजम को टीम में शामिल किया जा सकता है |

ऑलराउंडर – पाकिस्तान की तरफ से इमाद वासिम ऑलराउंडर में शानदार प्रदर्शन कर रहे है वहीं आंद्रे रसेल ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में इन दोनों को ड्रीम टीम में जगह मिल सकती है |

गेंदबाज – गेंदबाजों में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, हसन अली और वेस्टइंडीज की तरफ से एश्ले नर्स और केमार रोच को टीम में शामिल किया जा सकता है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |