वर्ल्ड कप 2019, 3rd मैच: न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टिप्स

वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच आज दोपहर 3:00 बजे से न्यूजीलैंड vs श्रीलंका के बीच खेला जाएगा| सोफिया गार्डन कार्डिफ में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें वेन्यु पर पहुँच चुकी है|

वर्ल्ड कप 2015 की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी| वर्ल्ड कप 2019 का उनका अभियान आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रहा है|

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें 98 बार आमने सामने हुई, इसमें से 48 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की वहीं 41 मैचों में श्रीलंका की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही| वर्ल्ड कप 2019 में आज दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपना खता खोलने के इरादे से उतरेगी|

इसे भी पढ़ें :- वर्ल्ड कप 2019, 2nd मैच: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टिप्स

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका: संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टिप्स:न्यूजीलैंड vs श्रीलंका

 न्यूजीलैंड की संभावित 11 :-

टीम :- मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईश सोढ़ी।

श्रीलंका की संभावित 11 :-

टीम :- लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (wk), दिमुथ करुणारत्ने (c), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा और जेफरी वांडरसे |

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका मैच की ड्रीम 11 टिप्स :-

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका ड्रीम टीम

विकेटकीपर – विकेटकीपर के रूप में श्रीलंका के कुसल मेंडिस और न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल अच्छा विकल्प साबित हो सकते है|

बल्लेबाज – एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, केन विलियमसन और रॉस टेलर बल्लेबाजी में ड्रीम टीम में जगह बना सकते है| केन विलियमसन के इंग्लैंड के रिकॉर्ड शानदार है वहीं रॉस टेलर भी मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है ऐसे में विलियमसन को कप्तान और रॉस टेलर को उपकप्तान बनाया जा सकता है |

ऑलराउंडर – श्रीलंका के धनंजया डी सिल्वा और न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है | इन दोनों को ड्रीम 11 में जगह मिल सकती है| 

गेंदबाज – गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को लेना एक सही विकल्प हो सकता है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |