वॉर्नर vs विलियमसन: वॉर्नर की कप्तानी छीन केन को बनाया कप्तान, आंकड़े खोलेंगे पोल, कौन है SRH का बेस्ट कप्तान?

वॉर्नर vs विलियमसन: आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो चूका है. अब तक आधा सफ़र तय हो चूका है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से हैरान करने वाली खबर आई है. वह यह है कि बीच आईपीएल में डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वॉर्नर को बीच में हटाकर विलियमसन को कप्तान बनाना सही है? और क्या केन विलियमसन हैदराबाद के लिए वॉर्नर से अच्छे कप्तान है. सवाल कई है और जवाब इन दोनों के प्रदर्शन में छुपा है.

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

दोनों ही खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं, और हमें लगता है कि आंकड़े इस खोखले दावे का सच आपने सामने ला देगा. लेकिन बात यह भी है कि क्रिकेट फैंस को अब आने वाले इस सीजन में वॉर्नर बेयरस्टो की विश्वप्रसिद्ध खतरनाक जोड़ी अब देखने को नसीब नहीं होगी. क्यूंकि वॉर्नर की कप्तानी जाने के साथ ही टीम से भी लगभग उनका पत्ता साफ़ होता दिख रहा है और इसके संकेत पहले ही मैच में दिख गये.

आइये एक नजर डालते है वॉर्नर और विलियमसन की हैदराबाद की कप्तानी के आंकड़े पर और देखते हैं कौन है हैदराबाद के लिए बेस्ट कप्तान?

वॉर्नर vs विलियमसन का बतौर कप्तान प्रदर्शन:

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन:

मैच: 67

जीते: 35 (52.24%)

हारे: 31 (46.27%)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 67 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और एक बार अपनी कप्तानी में वॉर्नर हैदराबाद को आईपीएल का ख़िताब भी दिला चुके हैं. इसके अलावा वॉर्नर 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर चुके हैं.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 52.24% मैच यानी 67 में से 35 मैचों में जीत दर्ज की है वहीँ मात्र 46.27% (31) मैचों में हार का सामना करना पड़ा. बेसक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अच्छा नहीं कर रही है, लेकिन इसका ठीकरा वॉर्नर के सिर पर फोड़ बाहर करना सही नहीं है.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप

केन विलियमसन की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन:

मैच: 27

जीते: 14 (51.85%)

हारे: 13 (48.15%)

वहीं केन विलियमसन की बात करें तो उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम 27 में से मात्र 14 मैच (51.85%) ही जीत पायी है जबकि 48.15% (13) मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

केन विलियामंसन न्यूजीलैंड के अच्छे कप्तान साबित हुए हैं, लेकिन इंटरनेशनल टीम की परिस्थितियों की आईपीएल से तुलना करना बकवास है. दोनों अलग अलग परिस्थितियां है. एक से जहाँ देशभक्ति की भावना जुड़ी हैं वहीं यहाँ पर आप फ्रैंचाईजी के लिए खेलते हैं.

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

वॉर्नर vs विलियमसन: कौन है सनराइजर्स हैदराबाद का बेस्ट कप्तान? वॉर्नर vs विलियमसन: कौन है बेस्ट कप्तान?

किसी भी टूर्नामेंट के बीच में कप्तान बदलने का फैसला गलत और बेमानी है. आईपीएल में इससे पहले भी टीमों के कप्तान बदले गये लेकिन मैनेजमेंट का यह दांव अब तक तो उल्टा ही पड़ा है ऐसा करने वाली टीमों के उस सीजन के प्रदर्शन में गिरावट भी देखी गयी है.

रही बात सनराइजर्स हैदराबाद की तो वह पॉइंट टेबल में अंतिम पायदान पर है उससे निचे तो वह जा नहीं सकती, लेकिन इस फैसले की वजह से वह प्लेऑफ में क्वालिफाय कर जाए इसकी उम्मीद भी जीरो के बराबर लग रही है.

कौन है हैदराबाद का बेस्ट कप्तान ? इस सवाल की पोल आंकड़े अच्छी तरह से खोल रहे हैं. वेसक विलियमसन न्यूजीलैंड के अच्छे कप्तान है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर तो वॉर्नर यदा सफल दिखाई पड़ते हैं.

आपको क्या लगता है कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान? हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें और जवाब दें. 

यह भी पढ़ें: VIVO IPL 2021 Schedule और लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .