वर्ल्ड कप 2019: भारत vs पाकिस्तान स्कोरकार्ड: 89 रनों से जीता भारत, रोहित का शानदार शतक

भारत vs पाकिस्तान स्कोरकार्ड:

वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मैच 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया|वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया का पाकिस्तान से यह सातवाँ मैच था जिसको टीम इंडिया ने डीएलएस नियम से 89 रनों से जीत लिया| वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गये मैचों में एक को छोड़कर सभी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की |  आइये एक नजर डालते है भारत vs पाकिस्तान मैच के स्कोरकार्ड पर-

भारतीय पारी: भारत vs पाकिस्तान स्कोरकार्ड: भारत की शानदार जीत

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया|  पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए| धवन की जगह बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा के शानदार शानदार पार्टनरशिप करते हुए पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की |

पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज ने लोकेश राहुल के रूप में पाकिस्तान को पहला विकेट दिलाया| लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने भी 65 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली|  भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा 113 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 140 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर हसन अली की गेंद पर रियाज को कैच धमा बैठे |

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों रन बनाने का मौका नहीं दिया | उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में मात्र 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए | इनके अलावा हसन अली और वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए 1-1 विकेट लिए |

यह भी पढ़ें – विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

पाकिस्तानी पारी : वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम

337 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट इमाम उल हक़ के रूप में मात्र 13 रनों पर ही गवां दिया | उसके बाद फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी की|  भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने 2 ओवर में फखर जमान और बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया|  इस मैच के लिए यह टर्निंग पॉइंट रहा जिसके कारण पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी|

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और तीनों ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े |इस तरह से टीम इंडिया ने बारिश से बधिक इस मैच को  डीएलएस नियम से 89 रनों से जीत लिया |

यह भी पढ़ें :- 2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

इसे मिला मैन ऑफ द मैच :

रोहित शर्मा का तूफानी शतक

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 123.89 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए| इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया |

भारत vs पाकिस्तान मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत   – 336-5 (50 ओवर)

लोकेश राहुल  – 57(78)

रोहित शर्मा    – 140 (113)  – मैन ऑफ द मैच

विराट कोहली –  77 (65)

बारिश के बाद डीएलएस नियम से पाकिस्तान को संशोधित लक्ष्य  – 302 (40)

पाकिस्तान – 212-6 (40)

फखर जमान – 62 (75)

बाबर आजम – 48 (57)

मोहम्मद आमिर – 3 विकेट

पॉइंट टेबल – 

स्थान टीम मैच जीते हारे टाई पॉइंट्स नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया 5 4 1 0 6 +0.812
2  न्यूजीलैंड 4 3 0 1 7 +2.163
3  टीम इंडिया  4 3 0 1 7 +1.029
4  इंग्लैंड  4 3 1 0 6 +1.557
5  श्रीलंका  5 1 2 2 4 -1.778
6  वेस्टइंडीज 4 1 2 1 3 +0.666
7  दक्षिण अफ्रीका  5 1 3 1 3 -0.208
8  बांग्लादेश 4 1 2 1 3 -0.714
9  पाकिस्तान   5 1 3 1 3 -1.933
10  अफगानिस्तान  4 0 4 0 0 -1.638

यह भी पढ़ें – विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |