Road Safety World series INDL vs WIL: युवराज सिंह ने 49 रनों की पारी में ठोके 6 छक्के

युवराज सिंह ने आज फिर छक्के पे छक्के लगाकर यह साबित किया कि उनको सिक्सर किंग्स ऐसे ही नहीं कहते हैं.  उन्होंने आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज में तूफान खड़ा कर दिया है. भारत लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस समय वर्ल्ड टी-20 सीरीज का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है.

युवराज सिंह वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता आज भी कायम है. आपको बता दें कि बीसीसीआई वर्तमान में रायपुर में सभी देशों के लीजेंड के बीच टी-20 सीरीज करवा रही है. जिसमें सचिन, सहवाग, लारा जैसे दिग्गज शामिल है.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

सचिन तेंदुलकर इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं ब्रायन लारा वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज के लीग मैचों की पॉइंट टेबल में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी. हालांकि भारत और श्रीलंका दोनों के 20-20 अंक थे लेकिन श्रीलंका की नेटरन रेट अच्छी होने के कारण वे पहले स्थान है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका लाइव प्रसारण जिओ टीवी, कलर सिनेप्लेक्स और रिश्ते पर किया जा रहा है. 

देखें: IND-ENG T-20 Series 2021 Live Telecast: 12 अप्रैल से होगा आगाज, जानें कार्यक्रम

IND-L vs WI-L

India legend innings: 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बना लिए. यह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का बेस्ट स्कोर है. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

युवराज सिंह: युवराज सिंह

गेंदे: 20 रन

रन: 49

चौके: 1

छक्के: 6

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आज फिर धमाल मचाया और अंतिम दो ओवर में 6 छक्के ठोके. 19वें ओवर में युवराज सिंह ने 3 लगातार छक्के लगाए, लेकिन चौथी गेंद, जो वाइड लग रही है खाली निकल गयी. उसके बाद पांचवी गेंद पर एक और छक्का लगाया और अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाकर 20 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेली.