आईपीएल 2020 का 29वां मैच हैदराबाद vs चेन्नई के बीच आज 13 अक्टूबर को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा|
यह पहला मौका है जब आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें आमने सामने हो रही है| इस सीजन में अब तक दोनों टीमों ने 7-7 मैच खेले है| हैदराबाद 7 में से मात्र 3 मैच ही जीत पायी, वहीं चेन्नई की टीम मात्र 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पायी|
देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल
आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट टेबल में हैदराबाद की टीम 6 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है| चेन्नई सुपर किंग्स इस पॉइंट टेबल में मात्र 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है|
सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK):
मैच: IPL 2020, 29वां मैच
जगह: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
समय: 13 अक्टूबर, 2020; 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना
SRH vs CSK Head to Head:
Match Played: 14
SRH Wins: 4 (2 Batting 1st; 2 Batting 2nd)
CSK Wins: 10 (4 Batting 1st; 6 Batting 2nd)
जरुर देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट
सनराईजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीमें:
सनराईजर्स हैदराबाद की संभावित 11:
टीम: डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11:
टीम: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (सी / डब्ल्यूके), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
हैदराबाद और चेन्नई की संभावित ड्रीम 11 टीम:
टीम: एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, अंबाती रायडू, केन विलियमसन, सैम कुरेन, विजय शंकर, राशिद खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद
देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |