KXIP vs RR IPL 2020 50th Match: देखें संभावित टीमें, ड्रीम टीम और आंकड़े
आईपीएल 2020 का 50वां मैच 30 अक्टूबर को पंजाब vs राजस्थान (KXIP vs RR) के बीच खेला जाएगा. शेख जेयद में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच 28 सितंबर को खेला गया, जिसको राजस्थान ने 4 विकेट से जीत लिया. ताजा पॉइंट टेबल में पंजाब की टीम चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर है.
देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है. वह 8 अंको के साथ सबसे निचले स्थान पर है. इस सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम मात्र 4 ही मैच जीत पायी है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए अब आने वाला हर मैच करो या मरो मरो का होने वाला है. 5 मैच जीतकर फ़िलहाल सातवें स्थान पर मौजूद राजस्थान के पास अगले दोनों मैच जीतने के बाद अगले राउंड में क्वालिफाय करने की उम्मीद रहेगी.
देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, टॉप पर मुंबई
Table of Contents
किंग्स XI पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स (KXIP vs RR):
IPL 2020, 50th match statistics:
जगह- शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी
समय: 30 अक्टूबर, 2020 | 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
KXIP vs RR Head to Head:
Match Played: 20
KXIP Wins: 9 (Batting 1st: 6 | Batting 2nd: 3 )
RR Wins: 11 (Batting 1st: 6 | Batting 2nd: 5 )
देखें: MI vs RCB: आज 7:30 बजे होगी रोहित-कोहली की जंग, देखें मैच की संभावित 11, ड्रीम टीम और आंकड़े
पंजाब vs राजस्थान की संभावित टीमें:
किंग्स XI पंजाब की संभावित 11:
टीम: लोकेश राहुल (C & WK), मनदीप सिंह / मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11:
टीम: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ (C), संजू सैमसन, जोस बटलर (WK), रियान पराग, राहुल तेवतिया, अंकित राजपूत / जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल।
देखें: Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
पंजाब vs राजस्थान (KXIP vs RR) की बेस्ट ड्रीम टीम:
टीम: लोकेश राहुल, जोस बटलर, क्रिस गेल, रियान पराग, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, बेन स्टोक्स, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल।
कप्तान: केएल राहुल। उप-कप्तान: स्टीव स्मिथ।
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |