WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी, जो पल में बदल सकते हैं मैच का रुख

Read in English | आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम 3 जून को ही इंग्लैंड जा चुकी है और इस समय बायो-बबल में अपना क्वारंटाइन पूरा कर रही है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस आर्टिकल में हम WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी की बात करेंगे जो मैच का रुख पल में बदलने की क्षमता रखते हैं.

1 अगस्त 2019 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के लीग मैचों की अंक तालिका में भारतीय टीम 520 अंको के साथ टॉप पर है वहीं न्यूजीलैंड की टीम 420 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में अब 18 जून को दोनों टीमों के बीच WTC Final खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुँच चुकी है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल भारतीय स्क्वाड: BCCI ने भारतीय दल का किया ऐलान, यह दिग्गज ऑलराउंडर होगा बाहर

ये है WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी:

WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी में शामिल भारत के 3 धुरंधर:

#1. रविचंद्रन अश्विन:

Match: 13 (24 Innings)

Wickets: 67

Avg. 20.88

Best Per Innings: 7/145

भारतीय फिरकी मास्टर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजों को खामोश रखने में पूरी तरह सफल हुए हैं. वह इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.

WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी: Ravichandran Ashwin
WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी में अश्विन टॉप पर

अश्विन ने मात्र 24 पारियों में 20.88 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट लिए. एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें कब कहाँ देख पायेंगे मैच

#2 अजिंक्य रहाणे:

Match: 17 (28 Innings)

Runs: 1095

Average: 43.80

Best Score: 115

भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में है. WTC final के टॉप 4 धुरंधर की बात करें तो वह दूसरे स्थान पर आते हैं जो मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.

रहाणे ने 28 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 115 रनों का रहा है. वह इस टूर्नामेंट के नियमित बल्लेबाज रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

#3. रोहित शर्मा:

Match: 11 (17 Innings)

Runs: 1030

Average: 64.37

Best Score: 212

भारतीय ओपनर हीटर रोहित शर्मा final एक टॉप 4 में तीसरे स्थान पर आते हैं. रोहित कितनी तेजी से रन बनाते है इसका जवाब देने की जरुरत ही नहीं है. रोहित कुछ ही ओवर में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कई बार मुश्किल समय से भारतीय टीम को निकाला है.

रोहित सिमित ओवर में तो तूफानी बल्लेबाजी करते ही थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में टेस्ट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. WTC में उन्होंने 17 पारियां खेली. जिसमें 64.37 की औसत से 1030 रन बनाए, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 212 रनों का रहा.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: टॉप-3 में शामिल है अश्विन, देखें लिस्ट

WTC Final 2021 के टॉप 5 खिलाड़ी में शामिल न्यूजीलैंड के 2 धुरंधर:

#4 टिम साउदी:

Match: 10 (20 Innings)

Wickets: 51

Avg. 20.66

Best Per Innings: 5/32

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का नेतृत्व किया और सबसे ज्यादा विकेट लिए.

टिम साउदी ने 20 पारियों में 20.66 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट लिए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौनसी टीम है खतरनाक?

#5 केन विलियमसन:

Match: 9 (14 Innings)

Runs: 817

Average: 58.35

Best Score: 251

केन विलियमसन WTC Final में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने 14 पारियों में 58.35 की औसत से 817 रन बनाए. जिसमें 251 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. विलियमसन WTC में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 नया संभावित टाइम-टेबल: इस महीने हो सकते हैं शेष मैच, जल्द होगा ऐलान

Cricket Live score, Best Dream11 Prediction and Stats of cricket teams, player, and many more think you can read on crictrace.com.