WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौनसी टीम है खतरनाक?

Read in English | WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड: 18 जून 2021 को WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट फैंस अभी से अपनी फेवरेट टीम के जीत और हार के कयास लगा रहे है. इस आर्टिकल में हम भारत vs न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड का एनालिसिस कर जानने की कोशिश करेंगे की कौनसी टीम है टेस्ट में ज्यादा खतरनाक.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 1 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड के बीच खेली गयी एशेज सीरीज के साथ ही हो गया. इसके लीग मैच समाप्त हो चुके है. जिसके बाद जारी पॉइंट टेबल में भारत पहले पर और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों के बीच 18 जून को WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ टेस्ट सीरीज 2021 लाइव प्रसारण, शेड्यूल और फुल स्क्वाड

WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड:

ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच खेले: 59

भारत ने जीते: 21

न्यूजीलैंड ने जीते: 12

ड्रा: 26

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 59 मैच खेले गये. जसमें से 21 मैचों में भारत को जीत मिली जबकि 12 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये द्विपक्षीय मैचों में से 26 मैच ड्रा हुए.

WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड: घर पर और विपक्षी देश में:

WTC फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड

भारतीय टीम रिकॉर्ड: घर पर

मैच खेले: 34

भारत ने जीते: 16

न्यूजीलैंड ने जीते: 2

ड्रा: 16

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मुकाबलों में अधिकतर मुकाबले भारतीय धरती पर खेले गये. भारतीय टीम ने घर पर 34 मैच खेले जिसमें से 16 मैचों में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लाइव प्रसारण और शेड्यूल: जानें कब कहाँ देख पायेंगे मैच

विपक्षी धरती पर:

भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 25 मुकाबले खेले जिसमें से मात्र 5 मैचों में ही जीत दर्ज कर पायी, जबकि इस दौरान न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज की और शेष 10 मैच ड्रा रहे.

न्यूजीलैंड टीम रिकॉर्ड: घर पर

मैच खेले: 25

न्यूजीलैंड ने जीते: 10

भारत ने जीते: 5

ड्रा: 10

न्यूजीलैंड ने अपनी घरलू धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ 25 मैच खेले, जिसमें से 10 मैचों में जीत दर्ज की और 5 मैचों में हार मिली, शेष 10 मैच ड्रा रहे.

विपक्षी धरती पर: 

न्यूजीलैंड ने सबसे ज्यादा मैच विरोधी टीम के पाले में खेले है. भारतीय धरती पर दोनों के बीच 34 मैच हुए, जिसमें से मात्र 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली शेष में से 16 मैचों में हार मिली और 16 मैच ड्रा हुए.

अन्य इम्पोर्टेन्ट आर्टिकल: 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल (अंक तालिका): इस स्थान पर है भारत

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: टॉप-3 में शामिल है अश्विन, देखें लिस्ट

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

 WTC फाइनल भारतीय स्क्वाड: BCCI ने भारतीय दल का किया ऐलान, यह दिग्गज ऑलराउंडर होगा बाहर

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.